Your Ad Here!

वरदान फाउंडेशन और गूँज अब साथ मे करेंगे जनमानस को जागरूक

 वरदान फाउंडेशन और गूँज अब साथ मे करेंगे जनमानस को जागरूक

वरदान फाऊडेशन के जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ मुहिम के अंतर्गत नागरिको को सडक दुर्घटनाओ मे दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को सहायता प्रदान कर जागरूक किये जाने साथ ही Vth कार्ड का निर्माण किया जा रहा है, उक्त तारतम्य मे कार्यकारिणी विस्तार करते हुए गूँज समाज कल्याण समिति(NGO)के अध्यक्ष और वरदान फाउंडेशन अनुपपुर जिला कार्यवाहक कैलाश अहिरवार ने आज मनजीत कुमार को प्रचारक नियुक्त कर जागरूकता मुहिम में नया अध्याय जोड़ा गया हैं। और जिस तरह गूँज समाज कल्याण समिति 3 वर्षों से महिलाओ के उत्थान हेतु कार्य कर रही हैं। ठीक उसी प्रकार वरदान फाउंडेशन भी जागो और जगाओ यातायात नियम अपनाओ मुहिम में अनुपपुर जिले के नागरिकों को जागरूक करने हेतु तत्पर तैयार रहेगीं।

 वरदान फाउंडेशन VTH (Information and Helping System) काम कैसे करता हैं

वरदान फाउण्डेशन द्वारा समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है साथ ही जनमानस से यह भी आवाहन किया जाता रहा हैं कि पीड़ित की मदद को बिना किसी संकोच के आगे आयें और पीड़ित को तत्कालिक सहायता प्रदान कर सही समय पर प्रशासनिक मदद लेकर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायें। ताकी उसे सुरक्षित किया जा सकें। परन्तु इस कोशिश के बाद भी संस्था द्वारा किये गये प्रयास नाकाम सि़द्ध हुयें। वजह कोई भी राहगीर किसी अजनबी व्यक्ति / पीड़ित की सहायता के लिए आगे नही आता, अगर उस पीड़ित को परिवार की या अपने मित्र की समय पर सहायता मिल जाये तो शायद यह प्रयास सफल हो सकता है। इसी पर सोचकर वरदान फॉउण्डेशन द्वारा एक प्रोजेक्ट बनाया गया | जिसका नाम VTH‘‘ वरदान टोटल हेल्प ‘‘Vardaan Total Help (Information And Helping System) रखा गया । उक्त प्रोजेक्ट के संचालित होने से कई सारे लाभ प्राप्त होंगे । जो निम्न प्रकार से हैं :-

1.) सर्वप्रथम बेरोजगारी के ग्राफ को कम किया जा सकता है।

1. प्रचारक/ प्रतिनिधि 2. स्वयं सेवक

2. किसी भी पीड़ित के परिजन को तत्काल सूचना व मानवीय मदद एक परिवार के सदस्य के भांति भेजी जा सकती है।

3. निःसहाय व असहाय जनों की सहायता हेतु मदद की सम्भावनायें बड़ायी जा सकती हैं। जैसेः- शिक्षा के क्षेत्र / चिक्तिसा के क्षेत्र में,

4. कुछ समाज सेवी संस्थायें जो की अपनी सेवायें इन क्षेत्रों में प्रदान कर रही है उन्हे भी VTH से कई लाभ व सेवकों को मान देय भी दिया जा सकता है।

संस्था वरदान फाउण्डेशन एक समाजसेवी संस्था है जो कि आज जनमानस के लिए शिक्षा/चिकित्सा/रोजगार/विकास के क्षेत्र में निरंन्तर अपनी सेवायें निःशुल्क प्रदान कर रही है। तथा अन्य सामाजिक/ सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा भी उन्हे लाभानवित कर रही है। संस्था अन्य सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रम भी सामाज हित में संचालन एवं प्रलोभन करती हैं। वर्तमान में संस्था द्वारा आम जनमानस की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए सड़क हादसों में अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है तथा वर्तमान में सड़क हादसों में निरंतर बृद्धि में चिन्तित भी। अतः आम जनमानस व सहयोगियों से निवेदन है कि निरंतर वृद्धिगत सड़क हादसों में रोकथाम तथा पीड़ित को अन्य सहायता प्रदान करने हेतु संस्था वरदान फाउण्डेशन को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हम अपनी बहुस्तरी व्यवस्थाओं द्वारा सड़क हादसों में अपना सहयोग प्रदान करने में सक्षम है। तथा प्रोजेक्ट VTH अल्पतम समय में ही अपनी सेवायें प्रदान करने में सक्षम हो सकेगा ।

 Project ‘VTH’

कोई भी व्यक्ति विशेष Project ‘VTH’ का लाभ पाने के लिए अपना निःशुल्क पंजीकरण/वाहन पंजीकरण करा सकता है साथ ही संस्था द्वारा पंजीकरण पुष्टि होने के उपरान्त एक आई0 डी0 कार्ड पाकेट में रखने हेतु व एक स्टीकर हेल्पलाइन न0 का अपने वाहन में चस्पा करने हेतु प्रदान किया जाता है। जिसका खर्च मात्र 107 रु. है जो धारक प्रदान कर सकता है।

 VTH से पंजीकरण होने के 72 घण्टे उपरान्त व्यक्ति को संस्था की सेवाओं के लाभ प्राप्त होने लगते है।

 1.) व्यक्ति विशेष का वाहन चलाते समय अगर वाहन कही दु़र्द्यटना ग्रस्त हो जाता है तो जैसे ही कोई अजनवी उसके वाहन पर लगे स्टीकर के हेल्पलाइन न0 पर काल करता है तो "VTH" Call Center द्वारा सिर्फ वाहन न0 और लोकेशन (दुर्द्यटना स्थल की जगह) लेने के बाद तत्काल उनके परिजनों को सूचित कर, अपने स्वयं सेवक की सहायता प्रदान करता है एवं तत्काल पास के अस्पताल में भी सूचना की जानकारी देकर उनसे निवेदन करता है ताकी पीड़ित को समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके

2.) "VTH" में पंजीकृत व्यक्ति अगर संस्थान से किसी अन्य प्रकार की सहायता की भी उम्मीद रखता है तो संस्था यथासम्भव सहायता भी प्रदान करती है अपने माध्यमों से।

3.) "VTH" से पंजीकृत व्यक्ति बेरोजगार है तो संस्था द्वारा निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकता है और स्वयं का रोजगार व अपनी योग्यतानुसार जॉब भी प्राप्त कर सकता है।

4.) पंजीकृत जनमानस को विभिन्न प्रकार से लाभान्वित करने हेतु बेहतर योजनाओं का कियान्वयन करने हेतु संस्था प्रयासरत है। वरदान फाउण्डेशन का उद्देश्य मानव सेवा , मानव जीवन की रक्षा एवं मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जन जागरण में जागरूकता लाने का सतत् प्रयास है वरदान फाउण्डेशन अपने प्रयास से समय समय पर सतकर्ता अभियान चलाकर वाहन चालकों को संरक्षा , सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करता है तथा सड़क दुर्घटना ग्रस्त लोगों को यथोचित प्राथिमक उपचार देखरेख एवं उचित सहायता प्रदान कर मानव जीवन को संरक्षा , सुरक्षा करने का काम करता है ।

आपका जीवन अनमोल है हमेशा सावधानी से सतकर्ता से वाहन का संचालन कर दुर्घटनाओं को रोकने की कोशिश करें क्योंकि सतर्क व्यक्ति संरक्षा का सबसे अच्छा साधन है ।

 

  •  यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment