भ्रस्टाचारियों को सहयोग न देने के कारण...जिला महामंत्री से संयुक्त महामंत्री बनाये जाने पर खफा हो मकसूद आलम ने दिया इस्तीफा
जिला महामंत्री से संयुक्त महामंत्री बनाये गये मनेन्द्रगढ जं.पं. सभापति(निर्माण समिति),जनपद सदस्य,विधायक प्रतिनिधि मकसूद आलम ने दिया इस्तीफा छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोरिया कांग्रेस की जिला कार्यकरणी टीम जारी होते ही पनपा असंतोष,जिला महामंत्री से संयुक्त महामंत्री बनाये गये केल्हारी जनपद सदस्य मकसूद आलम ने तत्काल संयुक्त महामंत्री पद से दिया इस्तीफा,क्षेत्रीय विधायक सहित जिला अध्यक्ष,मा०विधानसभा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा,पार्टी में बने रहने के साथ जिम्मेदारी लेने से किया इंकार.. कोरोना काल में क्षेत्रवासियों के सहूलियत के लिये सदैव मुखरअग्रणी रहने वाले विधायक प्रतिनिधि मकसूद आलम अपने क्षेत्र में हो रहे गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण,अस्पताल भवन,बाजार के लिये लामबंद जैसे अनेकोंनेक फैसले पर शासन,सत्तापक्ष पक्ष से हो जाती थी,टकराहट हलांकि बाजार जैसे अडिग फैसलों पर व्यापारी,स्थानीय ग्रामीण इनके साथ में सत्ता के विरूद्ध आवाज उठाते देखे गये थे,अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि,उनके सत्ताधारी पक्ष के नामचीन ठेकेदारों के सुर-में-सुर न मिलाकर विरोध करने के कारण से ही उच्च पद से निम्न पद में स्थानांतरित किये गये | वही जनप्रतिनिधि,सभापति जं.पं. मनेन्द्रगढ(निर्माण समिति) मकसूद आलम ने अपनी इस्तीफा भेज कर उक्त संगठन को अपनी मंशा जता दी है । जिस पर व्हाट्सअप्प ग्रुपों में भी कांग्रेस समर्थकों ने उनके साथ खडे रहने की बात की जा रही हैं।
- प्रदीप कुशवाहा -ब्लॉक रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment