गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लेकर किया गया धरना प्रदर्शन....
मनेंद्रगढ़ एसडीएम कार्यालय का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा किया गया घेराव महेंद्रगढ़ एसडीएम कार्यालय के पास दिनांक 24/2 /2021 को आम सभा कर सीईओ एवं एसडीएम का घेराव करते हुए 12 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया | जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे |
12 सूत्रीय मांगे इस प्रकार से है।
1- मनेंद्रगढ़ हसदेव नदी के तट पर स्थित 28 करोड़ वर्ष पुराना ऐतिहासिक धरोहर गोंडवाना मेरिन फॉसिल पार्क के नाम से
विलुप्त गोड़वाना शब्द को पुनः जोड़ा जाए |
2- अनुसूचित क्षेत्रों में गौण खनिज, रेत खदान को पूंजी पतियों को नीलामी में पेशा कानून की धारा 4( ट) के विरुद्ध दिया गया है जिसे तत्काल निरस्त कर ग्राम सभा को पेशा अधिनियम
अनुसार खनिज के संपूर्ण अधिकार सौंपा जाए तथा अनुसूचित क्षेत्रों में पेशा कानून 1996 का पूर्णता परिपालन कराया जाए। 3- ग्राम पंचायत सालही में
आरक्षित पुराने गौठान के स्थान को छोड़कर नए स्थान पर सरपंच सचिव द्वारा बिना
ग्राम पंचायत सभा एवं पंचायत बैठक किए बिना ही कब्जे की भूमि पर बिना समजसय के
नियम कानून को ताक में रखकर गोपनीय तरीके से गौठान हेतु मनमाना प्रस्ताव बना कर
दिया गया है एवं कार्यवाही की धमकी देकर जेसीबी लगाकर जबरदस्ती गौठान निर्माण
कराया जा रहा है उक्त वजह से काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है ,जिसे तत्काल रोक
लगाकर निराकरण किया जाए |
4- ग्राम पंचायत साल्ही में सरपंच सचिव द्वारा
फर्जी बिल बनाकर राशि का आहरण किया गया है जिसमें कुछ प्रकरण इस प्रकार से हैं |
1 नहानी घर निर्माण 43. 300.00 रुपए वह नंबरFFC/ 2019- 20/p/ 3 - दिनांक 30-1-2020
2, मतदान केंद्र में रैंप्स निर्माण 7350.00 रुपए वह नंबर FFC/ 2019 - 20/p/5 दिनांक 7-2-2020
3- स्टैनरी राशि 65000/00 रुपए वह नंबर FFC/ 2020/ 21/3 दिनांक 22,8
,2020
भ्रष्टाचार के
विरुद्ध कार्यवाही कर सचिव को अंत यंत्र
स्थानांतरित कर नए सचिव को पदस्थ किया जाए।
5- ग्राम पंचायत डगौरा में हरभजन सिंह आ० भीम सिंह के पूर्वजों से काव्हिच
कास्ट भूमि है एवं उक्त भूमि पर निरंतर कृषि कार्य कर जीवनयापन किया जा रहा है |
उक्त भूमि पर वर्तमान में मो. समीम आ० मो.
लतीफ निवासी झगराखांड के द्वारा पोल्ट्री फार्म बनवाया जा रहा है,जिसका खसरा क्रमांक10/1 है उक्त वजह से दोनों पक्षों में मारपीट विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है ,जिस
पर तत्काल रोक लगाकर उक्त प्रकरण का निराकृत किया जाए।
6- नगर पंचायत खोगापानी के वार्ड क्रमांक 1 बदरा टोला में मूलभूत सुविधा जैसे पानी, बिजली आदि की आजादी के 74 वर्ष पश्चात भी वंचित है जिसे तत्काल निराकृत किया जाए।
7- ग्रामों में पीढ़ी दर पीढ़ी का बीज भूमियों पर
व विवादित भूमियों पर गौठान निर्माण कार्य व चारागाह को रोका जाकर वन अधिकार
अधिनियम 2006 के तहत कब्जा धारियों को पट्टा प्रदान किया
जाए। 8- जनपद पंचायत क्षेत्र मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत ग्राम बरकेला, ग्राम हर्रा , ग्राम चिरई पानी में बने बांध निर्माण की नहर
व्यवस्था को सुधार कर कृषि भूमियों को जलापूर्ति सुचारू रूप से किया जाए। 9- जाति प्रमाण पत्र के लिए ग्राम सभा के प्रस्ताव को मान्य किया जाकर जारी किया
जाये।
10- क्षेत्र में व्याप्त बिजली बिल मनमाने तरीके से
जारी किया जा रहा है जिसे तत्काल व्यवस्था में सुधार कर सही रीडिंग कराकर बिल जारी
किया जाए।
11- पीएसीएल इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा जनपद
पंचायत मनेंद्रगढ़ में ग्राहकों के रिफंड का आवेदन ऑनलाइन किया गया था जो आज तक
नहीं आया है इसे तत्काल दिया जाए।
12- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अनेक हितग्राही आवास निर्माण सहायता राशि के लिए भटक रहे हैं उन्हें शीघ्र ही आवास निर्माण सहायता राशि उपलब्ध कराया जाए।
- यीशै दास-जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment