2 आरोपी सहित 1 नाबालिग गिरफ्तार...ट्रैक्टर ट्राली जप्त,पटना पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही
कोरिया जिला अंतर्गत थाना पटना क्षेत्र का मामला जहां ट्रैक्टर ट्राली के चोरी की घटना को अंजाम देने वाले उक्त 2
आरोपियों व 1 नाबालिग को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर उक्त
आरोपियों के कब्जे से उक्त ट्रैक्टर ट्राली को बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की
है | उक्त मामला इस प्रकार है की इंचार्ज
थाना प्रभारी पटना ओम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्राली चोरों के
विरुद्ध अभियान चलाकर ताबडतोड़ विधिवत कार्यवाही की गई | थाना पटना क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम चंपाझर, तरगवा ,रामपुर, तेंदुआ , हम हर में हुई ट्रैक्टर ट्राली रीपर मशीन शिवम
ट्रैक्टर चोरी की घटना में अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया । दिनांक 24/2/21 को
प्रार्थी महेश कुमार साहू आ० वंश गोपाल साहू उम्र करीब 24 वर्ष निवासी तरगवां के
द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया कि इसके घर के बगल में खड़ी ट्रैक्टर ट्राली
क्रमांक CG-15-0265 कीमत करीब ₹1,00000
रुपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा घटना दिनांक 28/1
/21 को चोरी कर ले गया
है जिसका पता तलाश करने पर पता नहीं चला
है रिपोर्ट दर्ज कराने आया है इसी प्रकार सुजीत कुमार प्रजापति पिता रामभरोस उम्र
करीब 36 वर्ष निवासी चंपाझार का एफ आई आर दर्ज कराया कि इसका ट्रैक्टर ट्राली
क्रमांक CG-16- 9926 कीमत करीब ₹1,00000 रुपये को
किसी अज्ञात चोर द्वारा घटना दिनांक 15 /1/2021 को चोरी कर ले
गया है जिसकी काफी खोजबीन पश्चात कुछ पता नहीं चल सका है इसी प्रकार प्रार्थी रामा
शंकर साहू आ० शुभम साहू उम्र करीब 39 वर्ष निवासी तेंदुआ के द्वारा एफ आई आर दर्ज
कराया की कटाई मशीन कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए का कोई अज्ञात चोर के द्वारा घटना
दिनांक 9/11 /2020 को
चोरी कर ले गया है जिसका पता तलाश करने पर भी नहीं मिला है इसी प्रकार रमेश
कुमार जयसवाल पिता स्व. शिवनाथ जयसवाल उम्र करीब 52 वर्ष निवासी हम हर के द्वारा
एफ आई आर दर्ज कराया कि ट्रैक्टर से 1 नग ExiDE बैटरी कीमत करीब ₹7,300 रुपये का
घटना दिनांक 19 /1, 2021 को कोई अज्ञात चोर
के द्वारा चोरी कर ले गया है जिसका पता तलाश करने पर नहीं मिला है इसी प्रकार वेद
सिंह आ० स्व. बृजभूषण सिंह उम्र करीब 56 वर्ष निवासी रामपुर के द्वारा एफ आई आर
दर्ज कराया कि इसका ट्रैक्टर एवं ट्राली पुरानी इस्तेमाल की कीमत करीब ₹5,00000 रुपये
का कोई अज्ञात चोर के द्वारा 15 -20 दिन पूर्व
इसके घर के पास से चोरी कर ले गया है उपरोक्त प्रार्थी के रिपोर्ट पर क्रमशः अपराध
क्रमांक 57/ 21 58/ 21 ,59/ 21 60/ 21 61/ 21 धारा 379 भादवि कायम कर
विवेचना में लिया गया उपरोक्त अपराधों की विवेचना के दौरान मुखबिर से प्राप्त
सूचना पर संदेही सूरज दास महंत एवं संतोष यादव एवं एक विधि विवादित बालक को तलब कर
हिमकत अमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं उक्त चोरी की
ट्राली को क्रमशः लांजी कूपा के सूरत सिंह बड़का बहरा के राजेश सिंह महेश यादव उर्फ छोटू रीपर मशीन
को शिव शंकर उर्फ लल्लू ग्राम धुई तथा बैटरी को रामेश्वर साहू पटना निवासी को
बेचना बताया तथा ट्राली को फूलपुर में छुपा कर रखना बताए जिन्हें मेमोरेंडम कथन पर
उक्त चोरी किया गया उक्त सभी सामान बरामद कर जब तक करने में सफलता प्राप्त की। साथ
ही बिक्री रकम खर्च के उपरांत पृथक पृथक आरोपियों से जुमला ₹13400 नगद जप्त किया
गया एवं 2 नग ट्राली 1 नग रीपर मशीन 1 नग ट्रैक्टर और ट्राली तथा 1 नग बैटरी कीमत
करीब ₹870300 का सामान एवं नगदी रकम जप्त
किया गया उपरोक्त घटना के अतिरिक्त इन्हीं चोरों के द्वारा सरहदी जिला सूरजपुर के
सिलफिली , देवनगर, कलुआ चौक ग्राम पचीरा बाजार पारा , बडसरा से 1 नग ट्रैक्टर ट्राली चोरी करना बताएं एवं मौके
पर बरामद कर आए जिस पर पृथक से इसतगाह
क्रमांक,1/ 21 2/ 21 3/ 21 4/ 21 5/ 21 धारा 41(1-4) जा . फौ धारा 379 भादवी के तहत 5 नग ट्रैक्टर ट्राली की
कीमत करीब ₹5,00000 रुपये को जप्त कर विधिवत कार्यवाही
की गई | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पटना थाना
प्रभारी इंचार्ज स. उ. नि ओम प्रकाश दुबे, लवंग सिंह , राजेंद्र सिंह, कमलेश पाण्डेय , प्र.आर राम कृपाल सिंह
आर. अंबुज सिंह, मो. हाफिज कुरेशी, राजेश्वर साहू , जैनेंद्र सिंह, अशोक एक्का, नारायण नायक, रतन कुजुर, सैनिक हरीश चंद्र साहू की
बड़ी सराहनीय भूमिका रही | इस प्रकार क्रमवार ताबड़तोड़ कार्यवाही से उक्त क्षेत्र
में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment