Your Ad Here!

षड़यंत्र पूर्वक एक पत्रकार को बुला...महिला चिकित्सक द्वारा गाली-गलोच कर एक्टो सिटी एक्ट प्रकरण में फंसाने दी गई धमकी,हुआ माहौल गर्म दर्जनों पत्रकारों में फैला आक्रोश किये जाँच की मांग

षड़यंत्र पूर्वक एक पत्रकार को बुला...महिला चिकित्सक द्वारा गाली-गलोच कर एक्टो सिटी एक्ट प्रकरण में फंसाने दी गई धमकी,हुआ माहौल गर्म दर्जनों पत्रकारों में फैला आक्रोश किये जाँच की मांग   

बलरामपुर जिला के थाना रघुनाथनगर क्षेत्र में एक पत्रकार को फ़साने की धमकी देने का सनसनीखेज  मामला सामने आया है उक्त मामला इस प्रकार है की नव भारत समाचार पत्र के न्यूज़ रिपोर्टर आकाश साहू को उक्त रघुनाथनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्त विकास पटेल के द्वारा जानकारी दी गई की उक्त हॉस्पिटल में आपको डॉ० सुबोध सिंह एवं डॉ० खुशबू रानी बुला रहे हैं तथा उक्त दोनों आपसे बात करना चाहते हैं के पश्चात् उक्त न्यूज़ रिपोर्टर अकाश साहू जो उक्त खबर पाते ही तत्काल उक्त हॉस्पिटल में जैसे  ही पहूंचा की उक्त हॉस्पिटल के डॉ० सुबोध सिंह के द्वारा वीडियो बनाया गया व डॉ० खुशबू रानी बात कर बोल रही थी की मेरे से बिना पूछे डेंटल रूम का फोटो क्यो खिंचा कहकर गाली देते हुए उक्त डॉ० खुशबू रानी ने कहा की मैं अनुसूचित जाति की हुं मैं तुम्हें कभी भी एक्टो सिटी एक्ट प्रकरण में फंसा सकती हूं उक्त  डर से उक्त क्षेत्रीय न्यूज़ रिपोर्टर द्वारा आज रघुनाथनगर थाना में लिखित रुप से अपनी सुरक्षा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर उक्त मामले में उचित जांच कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है उक्त आवेदन प्रस्तुत करते समय थाने में दर्जनो पत्रकार उपस्थित थे एवं उक्त पत्रकारों द्वार इस प्रकार की गतिविधियों पर भारी   नाराजगी जताई गई है | इस प्रकार इन दिनों भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को अपराधिक प्रकरणों में फंसाने के नये-नये फंडे अपनाये जा रहे है | लेकिन उक्त भ्रष्टाचारियो से पत्रकार बंधुवो को  डरने की  कोई बात नही इस प्रकार की धमकिया तो आये दिन हम पत्रकारों के बाईपास होती रहती है | याद रहे उक्त धमकियों से न डरते हुए डट कर उक्त भ्रष्टाचारियो के विरुद्ध ताबड़तोड़ कलम चलाते रहे साथ ही RTI,ACT का भी लगातार उपयोग करते रहे | "सत्य परेशान होता है पराजित नही" यह धारणा अपनाकर चले तथा अपने कलम की तलवार से उक्त भ्रष्टाचारियो की बुनियाद काट कर फेक दे |

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment