आर.आर. इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन पर आईटी टीम का अचानक पड़ा छापा...क्षेत्र में मचा हडकंप
रायपुर
शहर के इनकम टैक्स विभाग द्वारा अचानक उक्त शहर के स्टील कारोबारियों के ठिकानो पर
छापामार कार्यवाही करने से उक्त क्षेत्र
में बड़ा हडकंप मच गया | जानकारी के अनुसार रायपुर शहर के तेलघानी नाका स्टेशन रोड पर
स्थित आर.आर. इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन पर इनकम टैक्स की संगठित टीम द्वारा अचानक छापामार
कार्यवाही की जा रही है | इसके साथ ही
उक्त टीम द्वारा चौबे कॉलोनी स्थित जैन बंधु के घर पर भी जाँच हेतु उक्त इनकम
टैक्स की टीम बाकायदा डटी हुई है | बताया जा रहा है की उक्त आर.आर. इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के मालिक
संजय जैन तथा विमल जैन
व विजय जैन हैं | इस प्रकार इनकम टैक्स द्वारा अचानक की गई ताबड़तोड़ छापामारी
कार्यवाही से उक्त क्षेत्र में बड़ा हडकंप मचा हुआ है |
0 comments:
Post a Comment