नौकरी दिलाने का झांसा दे युवती को 6 बार पृथक-पृथक प्रान्तों में बेचने वाले...8 आरोपी गिरफ्तार,दंपति फरार पुलिस कर रही तलाश
जशपुर जिला का एक शर्मनाक मामला सामने आया है | जहां उक्त क्षेत्र
की एक बेरोजगार युवती को अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उक्त युवती को मध्यप्रदेश
और उत्तर प्रदेश में 6 बार बेचे जाने का जशपुर पुलिस द्वारा
ताबड़तोड़ कार्यवाही कर उक्त प्रकरण का बड़ा खुलासा किया गया है | उक्त मामले में जशपुर पुलिस ने मानव तस्करी
करने वाले उक्त अन्तर्राज्यीय गिरोह मे शामिल एक दम्पति सहित 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी महारथ हासिल की है। तथा
उक्त मानव तस्करों के गिरोह में शामिल उक्त दम्पति ने बीते वर्ष जूलाई माह में
कांसाबेल थाना क्षेत्र के सूजीबहार गांव की एक युवती सहित कुछ बेरोजगार युवाओं को
मध्यप्रदेश के छतरपुर में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उक्त बेरोजगारों को अपने
साथ भगा ले गये थे। उक्त मामले में उक्त गुमशुदा युवती तथा अन्य युवाओं के परिजनों
द्वारा कांसाबेल थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी | उक्त रिपोर्ट पर कांसाबेल
थाना पुलिस द्वारा उक्त मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक
लेते हुए बड़ी सरगर्मी से उक्त गुमशुदा युवती सहित अन्य युवकों की तलाश की जा रही
थी | उक्त दौरान पुलिस ने 4 युवाओं को छतरपुर जिले से बरामद कर लिया
था, लेकिन उक्त युवती को उक्त मानव तस्करी करने वाले
दंपति अपने साथ लेकर फरार हो गये थे । उक्त फरार दम्पति की भी तलाश की जा
रही है |
0 comments:
Post a Comment