तेज रफ़्तार वाहन के चपेट में आ जाने से...एक मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत,आक्रोश में आ लोगों ने मचाया बवाल
बिलासपुर जिला के
मस्तूरी क्षेत्र में एक दर्दनाक
सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की जान चली गई | उक्त घटना के संबंध में मिली जानकारी
के अनुसार एक तेज रफ्तार वाहन ने अपने चपेट में लेकर उक्त मासूम बच्ची को कुचल डाला । उक्त
घटना में गंभीर रूप से घायल उक्त बच्ची
की हुई बड़ी दर्दनाक मौत इस
प्रकार उक्त मासूम बच्ची की मौत को देखते हुए लोग आपा खो उग्र होकर बड़ा हंगामा
मचा दिया । बताया
जा रहा है की उक्त मासूम बच्ची जो सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी | की
उक्त दौरान एक तेज रफ़्तार वाहन के चपेट
में उक्त बच्ची आकर उक्त वाहन के पहिये के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी |
जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था की चिकित्सको ने उक्त
बच्ची को मृत घोषित कर दिया | उक्त घटना मस्तुरी क्षेत्र के लावर मोड़ के समीप हुई
बताई जा रही है ।
0 comments:
Post a Comment