नायब तहसीलदार 458 रजिस्ट्रियां कर दिखाया जज्बा...किसानो व सामान्य वर्ग को मिली राहत,जगह-जगह लोग कर रहे गुणगान
हम आपको बता दे
की अम्बिकापुर जिला सरगुजा में जब से सजंय कुमार राठौर ने नायब तहसीलदार एवं उप पंजीयक के पद का कार्यभार ग्रहण किया हैं। तब से गरीब तबके के किसानों, तथा सामान्य वर्ग के लोगों व प्रत्येक व्यक्ति के रजिस्ट्री संबंधित सम्पूर्ण कार्य बड़ी आसानी रहा है| तथा उक्त संजय कुमार
राठौर ने कार्यालय के अंदर एक ऐसी व्यवस्था बनाया हैं कि उक्त कार्यालय के समस्त स्टाफ प्रत्येक गरीब मजदूर व्यक्ति की मदद करने को तत्पर तैयार रहते हैं, यही वजह है कि संजय कुमार राठौर के
महज 3 माह
के कार्यकाल के अंदर ही रिकार्ड 458 रजिस्ट्रियां भी हो चुकी है इस प्रकार उक्त सराहनीय
कार्य के चलते ही उक्त संजय कुमार राठौर की ग्रामीण किसान एवं सामान्य वर्ग के लोगों
द्वारा खूब तारीफे की जा रही है | इसी प्रकार संजय कुमार राठौर की तरह प्रत्येक
जिले के तहसीलदारों को भी कार्य करना चाहिये | जिससे कोई शिकायत न हो |
0 comments:
Post a Comment