चाकू दिखा लोगों में भय बना अपनी धाक ज़माने वाले...युवक को पुलिस ने धर दबोचा
रायपुर सिटी में ऑनलाइन हथियार मंगाने वाले उक्त युवकों पर साइबर सेल टीम तथा प्रत्येक थाना क्षेत्र के पुलिस की विशेष टीम गठित कर आये दिन हो रहे उक्त अपराधों के ग्राफ को देखते हुए पुलिस अब एक्शन मुड़ में आकर पुलिस द्वारा लगातार उक्त ऑनलाइन हथियार खरीदने वालों पर बड़ी सख़्ती बरती जा रही है। उक्त कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक 18 वर्षीय
युवक को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है । वही कोतवाली थाना प्रभारी मोहसीन खान ने उक्त प्रकरण संबंध में जानकारी देकर बताया कि उक्त युवक जो आये दिन अपने हाथ में चाकू लेकर लोगों में भय बना अपनी धाक ज़माने घूमता था | तथा मुखबिरों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पता चला कि शबीर खान नामक उक्त युवक ने उक्त धारदार चाकू को ऑनलाइन एप्पलीकेशन देकर मंगवाया था। उक्त युवक को पुलिस ने रंगे हाथो चाकू सहित पकड़ लिया ।
0 comments:
Post a Comment