8 लीटर अवैध शराब सहित महिला
गिरफ्तार...चिरमिरी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा पुलिस
की एक विशेष टीम गठित कर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त अवैध कारोबार पर अंकुश
लगाये जाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही थी | उक्त दौरान दिनांक 9/2 /2021 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला
सब्जी की गठरी में महुआ शराब लेकर आने वाली है उक्त सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ
एवं गवाहों सहित तेजफुर्ती के साथ घेराबंदी कर बड़ी बाजार पेट्रोल पंप के सामने उक्त
आरोपिया सरस्वती ठाकुर पत्नी निमई ठाकुरउम्र करीब 60 वर्ष निवासी आमाडांड
थाना खड्गवां के कब्जे से उक्त सब्जी की गठरी के बीच में एक पीले रंग के प्लास्टिक
के डिब्बे में छुपाकर रखे गये 5 लीटर तथा सफेद रंग
के प्लास्टिक के डिब्बा में 3 लीटर कुल 8 लीटर हाथ भट्टी से बना अवैध कच्ची महुआ शराब पाया गया तथा उक्त अवैध
शराब को उक्त आरोपिया के कब्जे से जप्त कर उक्त आरोपिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/ 21 धारा 34(2)
आबकारी
एक्ट के तहत उक्त आरोपिया को गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी
चिरमिरी अश्वनी सिंह, स.उ.नि हीरालाल
कुजुर, स.उ.नि जे.डी कुशवाहा आरक्षक भानु सिंह, अशोक मलिक, महिला आर. चमरी बाई
की सराहनीय भूमिका रही ।
- विपिन खुरसेल ब्लॉक रिपोर्टर चिरमिरी
0 comments:
Post a Comment