महाप्रबंधक के
दौरे के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंप किया अभिनंदन
द०पू० म० रे०
मुख्यालय बिलासपुर के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के गरिमामयी वार्षिक आगमन पर दिनांक
12/02/2021 को द०पू० म० रे० मजदूर कांग्रेस यूनियन के करंजी शाखा सचिव पप्पू कुमार सिंह ,सहायक सचिव अभिलाष कुमार,कोषाध्यक्ष आर.एन.राम सहित उक्त यूनियन के
अन्य कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में महाप्रबंधक का स्वागत कर मूलभूत सुविधाओ
से वंचित हो रहे रेल कर्मचारियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु उक्त
रेल कर्मचारियों के
विभिन्न समस्याओं से अवगत
कराते हुए बिंदु क्रमांक 1-7 तक में कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा गया |तथा
उक्त ज्ञापन को स्वीकार करते हुए उक्त महाप्रबंधक ने उक्त मजदुर कांग्रेस
यूनियन को अश्वासन दिया | उक्त दौरान महाप्रबंधक सहित द०पू० म० रे० बिलासपुर मंडल
एवं जोन के कई अधिकारी भी मौजूद थे |
- सिरिल दास - प्रधान संपादक
0 comments:
Post a Comment