Your Ad Here!

पुलिस से मारपीट कर करीब 6 महीने से फरार...आरोपी अब हुआ गिरफ्तार

 पुलिस से मारपीट कर करीब 6 महीने से फरार...आरोपी अब हुआ गिरफ्तार

राजनगर थाना क्षेत्र का मामला जहां आरक्षक कपिल देव चक्रवर्ती एवं अन्य आरक्षक की रात्रि कालीन गश्त ड्यूटी 12:00 बजे भगत चौक में दिनांक 28/8/2020 को लगाई गई थी | उक्त दौरान प्रकाश सिंह एवं रवि शंकर सिंह चौहान उक्त दोनों युवक जो अपनी बाइक से वहा आकर प्रकाश सिंह ने अभद्र शब्दों में बात करते हुए उक्त पुलिसकर्मियों से मारपीट भी किया | तो वहा मौजूद नरेंद्र मरकाम द्वारा बीच - बचाव किया गया था | के पश्चात् घटना दिनांक से उक्त आरोपी फरार हो गये थे | उक्त घटना की रिपोर्ट आरक्षक कपिल देव चक्रवर्ती ने थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था | उक्त रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 245/20 धारा 335, 332, 294, 506, 34 ताहि एवं 3/ 1 द. ध,3(2) sc-st एक्ट कायम कर उक्त प्रकरण की विवेचना कि जा रही थी | उक्त दौरान सुचना मिलने पर उक्त आरोपी प्रकाश सिंह आ० गोपाल सिंह निवासी बाबू लाईन उम्र करीब 33 वर्ष को दिनांक 10/2/ 2021 को राजनगर से गिरफ्तार किया गया |  उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश सोनी एवं समस्त स्टाफों की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।

 

  • बिरेन्द्र कुमार गुप्ता हसदेव क्षेत्र रिपोर्टर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment