Your Ad Here!

अँधेरे का फायदा उठा मासूम बच्ची से किया शर्मनाक अश्लील हरकत...युवक हुआ गिरफ्तार

अँधेरे का फायदा उठा मासूम बच्ची से किया शर्मनाक अश्लील हरकत...युवक हुआ गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में अपराध भी लगातार बढ़ते  ही जा रहा है | जिस पर अंकुश लगाने पुलिस महकमो के  लोहे के चने चबाने जैसे हालत देखे जा रहे है मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 4 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ बूढ़ापारा गार्डन में एक युवक द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है | जहा पुलिस द्वारा उक्त दुराचारी युवक को अपने गिरफ्त  में ले लिया गया है। उक्त मामले के संबंध में उक्त मासूम बच्ची के परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उक्त मासूम नाबालिग बच्ची जो बुढापारा पार्क में घुमने जाकर उक्त पार्क में बने फिसलपट्टी पर खेल रही थी की उक्त आरोपी युवक ने अँधेरे का फायदा उठाकर उक्त मासूम बच्ची के साथ बड़ा ही शर्मनाक अश्लील हरकत किया उक्त दौरान किसी तरह उक्त मासूम बच्ची उक्त युवक की पकड़ से छुट कर अपनी माँ को सारी बात बताई तब उक्त मासूम बच्ची की माँ के द्वारा हल्ला मचाने पर उक्त पार्क में मौजूद लोगों ने उक्त आरोपी युवक को तत्काल पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । के पश्चात् पुलिस ने जब उक्त आरोपी युवक को कोतवाली थाना लाकर पूछताछ किया तो उक्त आरोपी युवक ने अपना नाम आशीष भुजाडे उम्र करीब 27 वर्ष निवासी गोंदिया बताया एवं बूढ़ापारा क्षेत्र की गली नंबर 2 में रहकर एक दुकान में काम करता है बताया। तब  कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment