नशे के 2 कारोबारी
हुए गिरफ्तार...अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हडकंप
इन
दिनों राजधानी रायपुर में दिनोंदिन अवैध कारोबार जो थमने का नाम ही नही ले रहा बढ़ते
ही जा रहा है। तथा रायपुर क्षेत्र के गोबर नवापारा में पुलिस द्वारा दो नशे के
कारोबारियों को गांजा सहित रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है । तथा पुलिस द्वारा उक्त
गिरफ्तार आरोपियों से पूछे जाने पर उक्त आरोपियों ने अपना नाम लक्ष्मण साहू उम्र
करीब 19 वर्ष
और समरू राम साहू उम्र करीब 70 वर्ष, जो परसदा चौक के समीप से 1 किलो 700
ग्राम
गांजा लेकर जा रहे थे | उक्त संबंध में मुखबिरों
द्वारा पुलिस को सुचना दी गई थी । उक्त सुचना प्राप्त कर तत्काल गोबरा नवापारा
थाना प्रभारी ने उक्त आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम संगठित कर
मुखबिर द्वारा बताये गये जगहों पर अचानक दबिश देकर उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर
पूछताछ करने से पता चला की उक्त दोनों आरोपी लक्ष्मण साहु और समरू राम साहू जो एक
राज्य से दूसरे राज्य तक उक्त नशीले मादक प्रदार्थ गांजा को पहुंचाने का काम किया
करते थे | पुलिस द्वारा
उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment