Your Ad Here!

लोन दिलाने का झांसा दे लोगों से...पैसे ऐठने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

लोन दिलाने का झांसा दे लोगों से...पैसे ऐठने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

थाना खड्गवा क्षेत्र में लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है | जहां उक्त धोखाधड़ी करने वाले उक्त आरोपी को थाना खंडगवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेंद्र आ०जवाहिर जाति पनिका उम्र करीब 20 वर्ष निवासी धवलपुर थाना झगराखाड जिला कोरिया छ:ग के द्वारा  दिनांक 12 /2/2021 को  थाना खडगवा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उक्त आरोपी गंगाराम आ० जगन राम निवासी ग्राम मनसुख जो उक्त पीड़ित राजेंद्र को लोन दिला दूंगा उक्त लोन में आधा छूट मिलेगा कहते हुए अपने झांसे में लेकर उसे खडगव़ा बुलाया और लोन दिलाने के एवज में उससे 31000 रुपये एवं कमला प्रसाद कुर्रे से 26000 रुपये कुल रकम 57000 रुपये को उक्त दोनों से ले लेने के पश्चात् टालमटोल करते हुए आज दिनांक तक उक्त दोनों पीड़ितो को लोन नहीं दिलाया और न ही उक्त पीड़ितों का पैसा वापस किया | उक्त वजह से तंग आकर उक्त लोन दिलाने का झांसा देकर 57000 रुपये हडपने वाले उक्त गंगाराम के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट थाना खड्गवा में दर्ज कराया गया | तब उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त पीड़ित राजेंद्र की रिपोर्ट पर थाना खडगव़ा में अपराध क्रमांक 43/ 20 धारा 420 ता.हि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह के द्वारा दिए गये | दिशा निर्देश व मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी  उपनिरीक्षक विजय सिंह द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम संगठित कर उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 12 /2/21 को उक्त आरोपी गंगाराम आ० जगन राम जाति हरिजन निवासी ग्राम मनसुख थाना बैकुंठपुर को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खंडगवा उप निरीक्षक विजय सिंह , प्र. आर. वीरेंद्र सिंह, आर.इलियास कुजूर, आर. बृजेश काशी, सैनिक प्रमोद साहू की सराहनीय भूमिका रही ।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ  की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment