लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 शातिर चोर सहित...4 खरीददार भी हुए गिरफ्तार, खड्गवां पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही
खड्गवां थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले उक्त शातिर चोरों को खड्गवां पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है कि दिनांक 21/02/2021 को थाना खड्गवां में निम्न प्रार्थीगणों के द्वारा मोटर पंप चोरी हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था |
1. प्रार्थी हरिबरन
सिंह आ० वीर सिंह गौड़ उम्र करीब 58 वर्ष निवासी बरदर ने दिनांक 31/01/2021 को रिपोर्ट
दर्ज कराते हुए बताया की किसी अज्ञात चोर के द्वारा एक हाफ एचपी का टुल्लू पंप
जिसकी कीमत 5000 रूपये है | को चोरी कर लिए जाने के संबंध में उक्त रिपोर्ट पर
अपराध क्रमांक 53/21 धारा 379 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया |
2. प्रार्थी जान सिंह आ० स्व० सीताराम सिंह उम्र
करीब 47 वर्ष निवासी कोचका थाना खड्गवां के द्वारा दिनांक 25/12/2020 की दरमियानी
रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके खेत में लगे टैक्समों कंपनी का 0.75/1 एचपी का मोटर पंप जिसकी कीमत 10000
रुपये है को चोरी कर लिए जाने के संबंध में उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 54/21
धारा 379 ता.हि.का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया |
3. प्रार्थी धर्म
सिंह आ० स्व० रामदेव उम्र 55 वर्ष निवासी कोचका थाना खड्गवां के द्वारा दिनांक 25/12/2020
की दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके घर के पीछे खेत , बाड़ी
में लगे टेक्समो कंपनी का हाफ एचपी का टुल्लू पंप जिसकी कीमत 5000 रुपये है को
चोरी कर लिए जाने के संबंध में उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 55/21 धारा 379 ता.हि.
प्रकरण पंजीबद्ध किया गया |
4. प्रार्थी जय
सिंह आ० स्व० राम अवतार उम्र करीब 45 वर्ष निवासी गिद्धमुड़ी थाना खड्गवां के
द्वारा दिनांक 15/02/2021 की दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके
कुएं में लगे 1.5 एचपी का टुल्लू पंप जिसकी कीमत 6000 रुपये हैं को चोरी कर लिए
जाने के संबंध में उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 56/21 धारा 379 ता.हि. का प्रकरण
पंजीबद्ध किया गया |
5. प्रार्थी
संतोष कुमार आ० बाबू नारायण उम्र करीब 36 वर्ष निवासी बरदर थाना खड्गवां के द्वारा
दिनांक 12/02/2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 26/01/2021
की दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सौर ऊर्जा का समरसिबल पंप 3hp
जिसकी कीमत 6000 रुपये है | को चोरी कर लिए
जाने के संबंध में उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 42/21 धारा 379 ता.हि.का प्रकरण
पंजीबद्ध किया गया |
उपरोक्त प्रार्थी
गणों की रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल उक्त अज्ञात चोरों की पतासाजी
एवं जाँच के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्रीमती मधुलिका सिंह नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश
एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा उक्त अज्ञात चोरों को
पकड़ने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम तैयार कर तत्काल उक्त चोरों की पतासाजी कर
प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त संदेही बरगद आ० जीवन लाल गौड़ उम्र करीब 40 वर्ष
निवासी गिद्धमुड़ी को पकड़कर बड़ी सख्ती से पूछताछ किया गया | तो उक्त बरगद आ०
जीवनलाल गोंड़ ने बताया कि अपने साथी राम सुंदर सिंह आ० गोविंद सिंह उम्र करीब 32
वर्ष निवासी बरदर मैन प्रताप आ० सहित मिलकर मोटरसाइकिल में घूम-घूम कर अलग-अलग दिनांक
को अलग-अलग जगहों से एक नग समर सिबल पंप एवं चार नग तुल्लू पंप चोरी कर लिए थे |
उक्त चोरी किए एक नग समर सिबल पंप जिसकी कीमत 10,000 रुपये है को एवं उक्त घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल
बजाज डिस्कवर कंपनी का उक्त आरोपी बरगद के पास से बरामद कराने के पश्चात् आरोपी
राम सुन्दर से उक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सी.जी.16 सी.के.0454 को जप्त
किया गया | एवं 4 नग तुल्लू पंप को उक्त खरीददारों 1.सुरेश गोंड़ निवासी कुम्हारी थाना
पासान से हाफ एचपी का टुल्लू पंप जिसकी कीमत 5000 रुपये ,2.धन सिंह निवासी लकरापारा
से एक नग टेक्सनो कंपनी का 0. 75 एचपी का टुल्लू पंप जिसकी कीमत 10000 रूपये 3.सत्यनारायण
निवासी लकरा पारा से एक टेक्सनो कंपनी का हापएचपी का टुल्लू पंप जिसकी कीमत 5000 रुपये
एवं 4.सूर्यभान निवासी तामडांड से1.5 एचपी का टुल्लू पंप जिसकी कीमत 6000 रूपये है | इस प्रकार कुल जुमला 1 समर सिबल पंप
एवं 4 नग टुल्लू पंप कुल कीमत 36000 रुपये एवं 2 नग मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया
है | उपरोक्त सभी अपराधों में शामिल उक्त चारों आरोपी बरगद ,रामसुंदर , मैन प्रताप
,शेर सिंह एवं उक्त चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी सुरेश, धन सिंह ,सत्यनारायण ,सूर्यभान
को आज दिनांक 22/02/ 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है | उक्त संपूर्ण
कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह ,प्र.आर. शैलेन्द्र रजक ,आर. सुरेश तिग्गा ,
आनंद कुर्रे ,सैनिक विनय श्याम की सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment