प्रेमिका ने प्रथम प्रेमी को 3 वर्ष पश्चात् दी धोखा...तंग आ प्रेमी ने आत्महत्या कर जीवनलीला किया समाप्त रिपोर्ट दर्ज, प्रेमिका हुई दुसरे प्रेमी सहित गिरफ्तार,गयी जेल
थाना खड्गवां
क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां प्रेम प्रसंग के 3 वर्ष पश्चात्
प्रेमिका द्वारा प्रेमी को धोखा देकर किसी अन्य से प्रेम प्रसंग कर लिये जाने से
तंग आकर उक्त प्रेमी युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली |
उक्त मामला इस प्रकार है की उक्त मृतक प्रथम प्रेमी प्रेमलाल आ० ज्ञानसाय गोंड
उम्र करीब 27 वर्ष निवासी सिंघत थाना खड्गवां द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने पर
थाना खड्गवां में दर्ज प्रकरण क्र० 16/21 धारा 174 जा.फौ. की जाँच के दौरान यह पाया
गया की उक्त प्रथम प्रेमी मृतक प्रेमलाल जो ग्राम दुग्गी निवासी दुर्गावती आ०
इन्द्रपाल गोंड से करीब 3 वर्षों से उक्त दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था | तथा
उक्त दोनों शादी करना चाहते थे | लेकिन विगत महीनो से उक्त मृतक प्रेमलाल की
प्रेमिका दुर्गावती का ग्राम पोंड़ीडीह निवासी राम उर्फ़ सनोज बसोर से प्रेम प्रसंग
चलने लगा | उक्त बात का पता चलने पर उक्त मृतक प्रेमलाल ने अपनी प्रेमिका
दुर्गावती और उसके नये प्रेमी राम उर्फ़ सनोज बसोर को काफी समझाने का प्रयास किया |
तो उक्त मृतक प्रेमलाल की प्रेमिका दुर्गावती ने अपने नये प्रेमी राम उर्फ़ सनोज
बसोर के साथ मिलकर अपने प्रथम प्रेमी मृतक प्रेमलाल को उसके जीवनकाल में मोबाइल
फ़ोन द्वारा एवं मोबाइल फ़ोन कॉन्फ्रेंस कर अब्द-शब्द बातों व गाली-गलोज कर उसे बड़ा अपमानित
कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने की वजह से उक्त प्रथम प्रेमी जो काफी दुखी व
चिंतित रहता था | तथा इस प्रकार की प्रताड़ना से तंग आ उत्प्रेरित होकर वह दिनांक
18/02/2021 को फांसी लगा आत्महत्या
कर लिया | के पश्चात् उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उक्त दोनों आरोपियों
को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस
की एक विशेष टीम तैयार कर उक्त अपराध कायम होने के 24 घंटे के अंदर उक्त दोनों
आरोपियों दुर्गावती एवं उसके दूसरे प्रेमी राम उर्फ़ सनोज बसोर को आज दिनांक 22/02/2021
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही
में थाना प्रभारी विजय सिंह ,प्र.आर. वीरेंद्र सिंह ,आर. एलियास कुजूर ,आर.बृजेश काशी
,सैनिक प्रमोद साहू की सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment