फर्जी फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट आने पर...पुलिस अधीक्षक ने किया लोगों को सावधान
दंतेवाड़ा से एक ऐसी खबर आई है | जिससे लोगों को इस समय बड़े सावधान
रहने की जरुरत है | कारण की उक्त ठग ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक
पल्लव का फेसबुक पर क्लोन तैयार कर फेक आईडी बना लिया है तथा उक्त फेक फेसबुक आईडी बनाने वाले ठग के द्वारा कई लोगों को फ्रेंड
रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है के पश्चात् उक्त ठग द्वारा उक्त रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद चेटिंग करता है और लोगों से पैसे की मांग करता है | उक्त वजह से पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने लोगों को सावधान रहने हेतु अपील किया है | इसके साथ ही उक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि फेसबुक पर फिर से मेरे नाम से फेक
प्रोफाइल बना ली गई है तथा उक्त आधार पर उक्त ठगी करने वाले पैसे की भी मांग रहे हैं. इस प्रकार के अगर फर्जी फेसबुक आईडी से रिक्वेस्ट आए, तो एक्सेप्ट न करें |
0 comments:
Post a Comment