Your Ad Here!

अवैध खदान के 20 टन वजनी पत्थर के नीचे...दबा मिला एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे का शव क्षेत्र में मचा हडकंप ,पुलिस कर रही जाँच

अवैध खदान के 20 टन वजनी पत्थर के नीचे...दबा मिला एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे का शव क्षेत्र में मचा हडकंप ,पुलिस कर रही जाँच

रायपुर सिटी के गौरेला थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला उभर कर सामने आया है | जहां उक्त गौरेला थाना क्षेत्र में स्थित पत्थर की अवैध खदान में दब जाने से एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी तथा उक्त मासूम बच्चे का शव जो दिनांक 18/02/2021 दिन गुरुवार की शाम करीब 20 टन वजनी पत्थर के नीचे दबा पाया गया । बताया जा रहा है की उक्त मासूम बच्चा जो दो दिन पूर्व अपने घर से खेलने को निकला था | के पश्चात्  वह घर नहीं लौटा था। उक्त सूचना पाते ही पहुंची पुलिस द्वारा उक्त मासूम बच्चे के शव को उक्त 20 टन वजनी पत्थर के निचे से निकलवाकर उक्त शव को  पोस्टमॉर्टम हेतु भेजवा दिया गया है । जानकारी के अनुसार , ग्राम कोरजा निवासी राम मिलन कोल का 10 वर्षीय मासूम पुत्र राम कोल जो दिनांक 16/02/2021 दिन मंगलवार को अपने घर से खेलने की बात कहकर निकला था । के पश्चात् वह घर वापस नहीं लौटा । तब उक्त बच्चे के परिजन लगातार उक्त बच्चे की तलाश कर रहे थे। लेकिन उक्त बच्चे के परिजनों द्वारा पुलिस थाने में FIR दर्ज नहीं कराई गयी थी। उक्त दौरान किसी ग्रामीण ने दिनांक18/02/2021 की रात को उक्त बच्चे का शव पत्थर के नीचे दबा देखा तो उक्त ग्रामीण ने ही उक्त सूचना पुलिस को दी । तथा उक्त सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने JCB की मदद से उक्त 20 टन वजनी पत्थर को हटवाकर उक्त मासूम बच्चे के शव को बाहर निकलवाया । पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ग्रामीणों द्वारा बताया की उक्त क्षेत्र में पत्थर की अवैध खदान चलती है, जिसमें आये दिन ब्लास्टिंग होती रहती है। उक्त वजह से ब्लास्टिंग की चपेट में आ जाने के कारण से ही उक्त मासूम बच्चे की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment