पंजाब नेशनल बैंक के ATM मशीन की तोड़-फोड़ कर
चोरी करने घुसे... 3 आरोपी
हुए गिरफ्तार
राजधानी रायपुर के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत संत
कॉलोनी में स्थित उक्त पंजाब नेशनल बैंक के ATM में देर रात कुछ बदमाश
जो चोरी करने की मनसा से उक्त ATM के अंदर घुस कर उक्त बदमाशों ने उक्त ATM मशीन में तोड़फोड़ कर
उथल-पुथल कर दिया था | के पश्चात् उक्त पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा
उक्त मामले की शिकायत आज़ाद चौक थाना में दर्ज करायी गयी | तथा उक्त शिकायत पर पुलिस
ने उक्त अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाशों
की गिरफ़्तारी हेतु बड़ी तेज फुर्ती के साथ पतासाजी की जा रही थी | उक्त दौरान
ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत पुलिस ने आज 3 आरोपियों को
गिरफ़्तार कर लिया है । उक्त मामले के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि
उक्त ATM में गार्ड की तैनात नहीं किये जाने की वजह से ही उक्त बदमाशों द्वारा
देर रात उक्त ATM मशीन में तोड़फोड़ कर चोरी करने की कोशिश की गयी थी | लेकिन उक्त बदमाश
नाकाम रहे । पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरुद्ध IPC की धारा 457,511,34
के
तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही |
0 comments:
Post a Comment