जिला कोषाध्यक्ष आशीष मजूमदार एवं मंडल अध्यक्ष सभाजीत यादव को समर्थकों ने दी बधाई...संगठन में ख़ुशी की लहर
आशीष मजूमदार को भाजपा जिला कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा बनने पर वही सभाजीत यादव को भाजपा मनेन्द्रगढ़ मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा बनने पर संगठन में खुशी की लहर फैल गयी । बधाई देने आशीष मजूमदार भैया के निज निवास जाकर उनके समर्थकों ने पुष्पगुच्छ देकर एवं मिष्ठान खिला उन्हें बधाई दी एवं उक्त दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहे की भाजपा संगठन में आपकी नियुक्ति से निश्चित रूप से उक्त संगठन में मजबूती आएगी। आशीष मजूमदार द्वारा मनेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था | और we want मेडिकल कॉलेज के आंदोलन में भी आशीष मजूमदार का बहुमूल्य सहयोग रहा है वही कांग्रेस सरकार ने और मुख्य रूप से मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ० विनय जायसवाल द्वारा उक्त आंदोलन को शांत करने हेतु आनन-फानन में ग्राम चैनपुर में 60 एकड़ का प्लॉट फाइनल करके कहा कि 2 महीने में मेडिकल कॉलेज का काम शुरू होगा परंतु आज 7 महीने बीत जाने के बाद भी उनका कुछ अता-पता नहीं है जिसे लेकर कांग्रेस की मनेंद्रगढ़ विधानसभा में ही नहीं पूरे जिले में किरकिरी हो रही है । आशीष मजूमदार के भाजपा जिला पदाधिकारी बनने से मनेन्द्रगढ़ मेडिकल कॉलेज की मांग में फिर से तेजी आएगी वहीं दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा जनता को लगातार छले जाने के कारण से जनता का कांग्रेस से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है ? सत्ता शासन के नशे में चूर होकर विधायक जी अपने बड़-बोलेपन में जनता की भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ कर रहे हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें करारा जवाब देगी । और उन्हें मुह की खानी पड़ेगी | आशीष मजुमदार को बधाई देने मुख्य रूप से अंकुर जैन जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ,रूबी पासी युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,कोमल पटेल जिला संयोजिका कन्या शक्ति ,आकाश दुआ ,इकबाल सिंह जी शामिल रहे ।
- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment