Your Ad Here!

अश्लील विडियो बना वायरल करने की धमकी दे भय दिखा युवती से किये बलात्कार...2 आरोपी हुए गिरफ्तार

अश्लील विडियो बना वायरल करने की धमकी दे भय दिखा युवती से किये बलात्कार...2 आरोपी हुए गिरफ्तार

राजधानी रायपुर का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है | जहां उक्त रायपुर की सरोरा निवासी उक्त युवती का अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल कर उक्त युवती को भय दिखाकर उसका  शारीरिक शोषण  करने वाले उक्त दोनों  मनचले लड़को को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी निवासी उक्त आरोपी ट्रांसपोर्टर सोनू शर्मा और उसके दोस्त वेद प्रकाश तिवारी ने उक्त युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उक्त विडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उक्त युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। उक्त वजह से तंग आकर अंत में उक्त 21 वर्षीय युवती ने सीधे उरला थाना पहुँचकर उक्त घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी देते हुए आपबीती बताई के पश्चात् उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उरला थाना पुलिस

 द्वारा उक्त दोनों आरोपियों सोनू शर्मा और वेद प्रकाश तिवारी के विरुद्ध  बलात्कारब्लैकमेलिंग सहित जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में उक्त प्रकरण दर्ज कर उक्त दोनों आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है।

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment