जनकपुर और चिरमिरी के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ जंगी मुकाबला
कोरिया जिला के विकासखण्ड भरतपुर के जनकपुर मुरेरगढ़ में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कोरिया जिले के 2 टीम जनकपुर और चिरमिरी के बीच हुआ तथा उक्त चिरमिरी की टीम ने ट्रांस जीत कर बॉलिंग का फैसला लिया। वहीं जनकपुर ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर के खेल में 151 रन ही बना पाई । जहां पहले विकेट की साझेदारी 32 रन की रही। और पहला विकेट अंकुर प्रताप सिंह 6(10), शहबाज खान ने 39(22), आकिब खान 28(25), संजय पटेल 24(15), राम जी 20(19), धीरज जायसवाल 16(04), बाकी खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा नहीं छू सके। जहां जनकपुर की टीम ने 18.5 ओवरों में 151 रन अपने 10 विकेट खोकर बना सके। जहां चिरमिरी के गेंदबाजों में टी.के अपने चार ओवरों में तीन विकेट लेकर 34 रन दिए, मंगल ने 23 रन देकर दो विकेट लिए,सलीम जाफर और दिवाकर ने भी 2-2 विकेट लिए। वही चिरमिरी की टीम ने 16.3 ओवरों में ही 10 विकेट खोकर मात्र 101 रन ही बना सकी। जहां चिरमिरी के ऑल राउंडर टी.के. 27(23), शुभम सलूजा ने 20(8), आयुष ने 15(12), संजय 10(15) बाकी खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा नहीं छू सके।
0 comments:
Post a Comment