Your Ad Here!

शराब दुकान में धावा बोल ताला तोड़ नोटों से भरी तिजोरी ले उड़े बदमाश...पुलिस कर रही तलाश

शराब दुकान में धावा बोल ताला तोड़ नोटों से भरी तिजोरी ले उड़े बदमाश...पुलिस कर रही तलाश

धमतरी जिला का मामला जहां उक्त धमतरी के मगरलोड  क्षेत्र में संचालित देशी शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल उक्त शराब दुकान से करीब 6 लाख रुपयों से भरी तिजौरी को ही उठाकर रफु चक्कर हो गये उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचकर उक्त घटना के संबंध में जाँच की जा रही है | मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। उक्त बदमाश जो 6 से 8 की संख्या में आकर उक्त बदमाशों ने मौके पर तैनात दो सुरक्षा गार्डों को एक कमरे में बंद कर उक्त लूटपाट की घटना को अंजाम दिए पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त बदमाशों ने सर्वप्रथम उक्त शराब भट्टी का विधुत कनेक्शन काटा,  के पश्चात् छेनी और हथौड़ी से उक्त शराब दुकान के ताले को तोड़कर उक्त शराब दुकान में नोटों से भरी रखी तिजोरी को लेकर रफू चक्कर हो गये | बताया जा रहा है की उक्त तिजौरी के अंदर 5 लाख 81 हजार रुपये भरे हुए थे। तथा उक्त तिजौरी का वजन 1 क्विंटल था। पुलिस द्वारा उक्त फारार बदमाशों की बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment