Your Ad Here!

जुआ-सट्टा, कबाड़, मादक पदार्थ, अवैध कोयला विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही… IG साय ने दिखाये कड़क तेवर...

जुआ-सट्टा, कबाड़, मादक पदार्थ, अवैध कोयला विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही… IG साय ने दिखाये कड़क तेवर ...

सरगुजा रेंज के IG आरपी साय  ने जिला सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उक्त दौरान उनके द्वारा कार्यालय के सभी शाखाओं में जाकर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों से मुखातिब होते हुए उनके कार्यों की समीक्षा किये। जिले में पदस्थ कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने तथा वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों का निराकरण समयावधि में करने हेतु पुलिस अधीक्षक एवं शाखा प्रमुखों को निर्देशित किये। IG ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेेेकर जिले के कानून व्यवस्था की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को जनता-पुलिस के मध्य आपसी संबंध को सुदृढ़ करने तथा जिले के ग्रामीण अंचलों में आने वाले थाना/चौकी प्रभारियों के निर्देश दिये कि किसी भी फरियादियों के शिकायत/मर्ग एवं गुमशुदगी रिपोर्ट पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करे। आईजी ने साफ कहा परिवहन/चोरी, जुआ, सट्टा, कबाड़, नशीले पदार्थो के सौदागरों पर वैधानिक कार्यवाही करें। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु ग्रामीण अंचलों में चलित पुलिस थाना लगाकर लोगों के समस्याओं से रूबरू होने को कहा। IG साय ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अवैध कोयला के कारोबार पर अंकुश लगाया जाए। बैठक में दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, पुलिस अधीक्षक, जिला सूरजपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा राजपत्रित अधिकारी मुख्य लिपिक  संतोष वर्मा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

  • किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ कोरिया  की रिपोर्ट  

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment