मनेंद्रगढ़ को हमें हरा भरा व् पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है :- हेमन्त अग्रवाल
मनेन्द्रगढ़ को हमें हराभरा करना है और साथ ही पर्यटन स्थल
के रूप में विशाल रूप से विकसित करना है जिससे मनेन्द्रगढ़ में पर्यटन संबंधित आय
के अन्य क्षेत्रों का विकास हो सके पूर्व ए.डी.जे. वर्तमान हाईकोर्ट लायर हेमंत
अग्रवाल ने हसदेव गंगा में ग्रीन वैली के तत्वावधान में शनिमंदिर के सामने गुलाब
का पौधरोपण करते हुए कहा की उक्त अवसर पर ग्रीन वैली के अध्यक्ष नरोत्तम शर्मा ने
कहा कि शनि मंदिर के सामने ग्रीन वैली द्वारा गुलाब पार्क विकसित किया जाएगा उक्त अवसर पर आदित्य जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर ग्रीनवैली
के सहयोग से वृक्षारोपण किया और प्रण लिया कि वह सदैव पर्यावरण संरक्षण के लिए
कार्यरत रहेंगे उक्त अवसर पर नगर के समाज सेवी मधु पोद्दार, विद्याधर गर्ग,ग्रीनवैली के उपाध्यक्ष
बसंत जायसवाल, अजय गायकवाड़, संजय गायकवाड़, मृत्युंजय सोनी सहित अनेक
नागरिक व ग्रीनवैली के सदस्य उपस्थित रहे|
- ऋषभ अग्रवाल की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment