Your Ad Here!

शराब के नशे में चूर युवकों ने सरपंच की जमकर की पिटाई...मामला दर्ज, पुलिस कर रही जाँच

शराब के नशे में चूर युवकों ने सरपंच की जमकर की पिटाई...मामला दर्ज, पुलिस कर रही जाँच

कवर्धा दानी घाठोली का एक चकाचौंध कर देने वाला मामला सामने आया है | जहा उक्त कवर्धा दानी घाठोली के सरपंच की उक्त ग्राम के ही चार युवकों द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई | उक्त वजह से नाराजगी जताते हुए उक्त ग्रामवासियों ने देर रात थाना पहुचकर उक्त आरोपी युवकों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर हल्लाबोल हंगामा किया। तब आक्रोशित भीड़ को देख उक्त आरोपी युवकों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है। उक्त प्रकरण में ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि उक्त ग्राम के युवक टिकेश तथा उसके अन्य तीन दोस्त जो हमेशा शराब के नशे में धुत होकर आए दिन विवाद करते रहते हैं। उक्त बात को लेकर ग्राम में बैठक भी रखी गई थी। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ । के पश्चात् रात्रि  में उक्त चारों युवक शराब के नशे में चूर होकर उक्त ग्राम के सरपंच पारस साहू के घर पहुंचकर उक्त सरपंच की जमकर पिटाई कर दिए । उक्त जानकारी पाते ही ग्रामीणों ने उक्त सरपंच को अपने साथ लेकर थाना पहुंचे। तथा उक्त ग्रामीणों ने उक्त आरोपी चारो युवकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए थाने में जमकर हल्लाबोल हंगामा कर डटे रहे। तथा उक्त आक्रोशित भीड़ को किसी तरह पुलिस के अधिकारियों द्वारा समझाइश देकर उक्त ग्रामीणों को शांत किया गया के पश्चात् उक्त आरोपी चारों युवकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर उक्त प्रकरण की जाँच की जा रही है |

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment