एक IFS अधिकारी की पत्नी पुरुस्कार पाने
के लालच में फंस हुई ठगी का शिकार...गवाये 49024 रुपये,शिकायत
दर्ज पुलिस कर रही जाँच
राजधानी रायपुर का एक मामला प्रकाश में आया है | जहां इनाम के
झांसे में आकर एक IFS अधिकारी की लालची पत्नी जो ऑनलाइन ठगी
का शिकार हो गई | उक्त IFS अधिकारी की लालची पत्नी के बैंक खाते से
जब 49 हजार रूपये उक्त ठगों ने पार कर दिया | तब
उक्त IFS अधिकारी की लालची पत्नी को ठगी का अहसास
हुआ | के पश्चात् उसने राखी
थाने में जाकर उक्त ठगी का प्रकरण दर्ज कराई | उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस ने जानकारी
देकर बताया कि नवा रायपुर के सेक्टर 27 में रहने
वाली उक्त IFS अधिकारी की पत्नी ने 15 जनवरी को
अमेजान कंपनी से बच्चों हेतु कुछ सामान ऑर्डर किया गया था | तथा 18 जनवरी 2021 को उक्त अज्ञात ठग ने फोनकर उक्त IFS अधिकारी की पत्नी से कहा
कि आपने अमेजान कंपनी में सामान ऑर्डर किया है, जिस पर
आपके मोबाइल नंबर को पुरस्कार हेतु चयनित कर लिया गया है | आप बड़ी भाग्यशाली है
उक्त पुरस्कार को प्राप्त करने हेतु पहले आपको 5 हजार रुपये
की खरीदी करनी पड़ेगी | इस प्रकार उक्त ठग के झांसे में आ इनाम पाने के लालच में
आकर उसने हांमी भर दी के पश्चात् उक्त ठग द्वारा उक्त IFS अधिकारी की पत्नी के मोबाइल में एक लिंक भेजा | तब उक्त लिंक
पर IFS अधिकारी की पत्नी के क्लिक करते ही उसके
खाते से किश्तों में 49024 रुपये पार हो गए | उक्त ठगी के शिकायत
पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण की विवेचना की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment