गोपनीय सैनिक को गला रेत उतारा मौत के घाट...मचा हडकंप, क्षेत्र में फैली सनसनी
बीजापुर नैमेड थानाक्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहा एक गोपनीय सैनिक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिए जाने से उक्त क्षेत्र में बड़ा हडकंप मच गया | मिली जानकारी के अनुसार दिनांक24/01/2021 दिन रविवार को देर रात अंडर कवर सैनिक का गला रेत कर उक्त सैनिक को मौत के घाट उतार दिया गया | उक्त मृतक सैनिक बीजापुर के शांतिनगर का निवासी था । यह भी बताया जा रहा है की आपसी दुश्मनी के चलते उक्त अज्ञात आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया है। वही नैमेड थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा उक्त सनसनीखेज घटना की तफ्तीश भी की जा रही है। उक्त गोपनीय सैनिक के हत्या के पश्चात् कई तरह से उक्त प्रकरण के जांच की बात कही जा रही है । उक्त गोपनीय सैनिक की हत्या के प्रकरण की संबंधित विभाग द्वारा भी जांच की जायेगी ।
0 comments:
Post a Comment