तेज रफ़्तार बाइक चालक युवक की हुई...दर्दनाक मौत,पुलिस कर रही जाँच
बिलासपुर
जिले के तखतपुर में जोरदार सड़क दुर्घटना हो गई | जहा उक्त मोटरसायकल जो अनियंत्रित
होकर गड्ढे में जा गिरी। उक्त
सड़क दुर्घटना में उक्त
युवक की मौत हो गई। पुलिस उक्त
घटना के मर्ग कायम कर उक्त
मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार निगारबंद
निवासी सुरेंद्र लोधी उम्र करीब 22 वर्ष
जो अपने घर आवासपारा से
निगारबन्द की ओर मोटरसायकल चलाते हुए जा रहा था |
तभी एका-एक मोड़ के पास उक्त
युवक की मोटरसायकल अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। उक्त
वजह से उक्त युवक का सिर सीमेंट के पत्थर से टकरा
जाने के कारण उक्त युवक के सिर में गंभीर
चोटे आ गई थी | उक्त वजह से उक्त युवक की मौत
हो गई। उक्त घटना की सूचना
पाते
ही घटना स्थल पहुचकर पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment