कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर से...बाइक सवार 2 युवकों की हुई बड़ी दर्दनाक मौतबलौदा बाज़ार के हड़हापारा चौक कसडोल के समीप कार और मोटर साइकिल की आमने -सामने जोरदार टक्कर हो जाने से उक्त मोटरसायकल चालक की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई | वही उक्त मोटरसायकल में सवार दूसरे लड़के की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई | तथा उक्त कार में सवार लोगों को भी काफी चोटें आई है | उक्त लोगों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है | उक्त घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त कार सवार अपने परिजनों सहित रायपुर से जांजगीर की ओर जा रहा था | उक्त दौरान मोटरसायकल सवार उक्त दोनों लड़के जो रायगढ़ से रायपुर की ओर आ रहे थे | तभी कसडोल के हड़हापारा चौक के समीप उक्त कार और मोटरसायकल की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई | उक्त सड़क दुर्घटना में मोटरसायकल चालक रायपुर निवासी आमीर खान की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई | तथा उक्त मोटरसायकल में सवार दूसरे लड़के दुर्ग निवासी जालधंर प्रजापति की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई |
Home / accident /
baloda bazar
/ कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर से...बाइक सवार 2 युवकों की हुई बड़ी दर्दनाक मौत
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment