ब्लूम लोडिंग के गिरने से श्रमिक की हुई मौत... स्टील प्लांट
में मचा हडकंप,पुलिस कर रही जाँच
भिलाई नगर के स्टील
प्लांट में हुए एक और घटना की खबर सामने आई
है। उक्त घटना में स्टील प्लांट के श्रमिक
की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के
अनुसार उक्त भिलाई नगर स्टील प्लांट के
एसएमएस 2 विभाग में उक्त घटना घटित हुई है। जहां उक्त भिलाई नगर स्टील प्लांट के श्रमिक राजकुमार वर्मा के ऊपर ब्लूम लोडिंग गिरने से
उक्त श्रमिक राजकुमार वर्मा की बड़ी
दर्दनाक मौत हो गई है। उक्त संबंध में यह
भी जानकारी मिली है कि एसएमएस 2 विभाग में
एसबीएस यार्ड रूम में लोडिंग का काम चल रहा
था। उक्त दौरान उक्त घटना घटी है। तथा
उक्त श्रमिक राजकुमार वर्मा की मौत के बाद से उक्त भिलाई
नगर के स्टील प्लांट में बड़ा हड़कंप मचा हुआ है। उक्त मामले की जाँच
भट्टी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment