ट्रक में लोड
25 टन सरिया
सहित ट्रक लेकर पार हुए चोर...पुलिस कर रही तलाश
राजधानी रायपुर में एक
सरिया से भरी ट्रक के चोरी हो जाने का एक मामला फिर
से एक
बार सामने आया है | के पश्चात् उक्त अज्ञात
आरोपी के विरुद्ध पुलिस द्वारा
प्रकरण दर्ज कर उक्त संबंध में
विवेचना की जा रही है। तथा उक्त प्रार्थी की शिकायत के
अनुसार
आमानाका थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटीबंध पर स्थित बालाजी
स्ट्रकचर इंडिया लिमिटेड में कबीरनगर KBT 222 के
निवासी समर बहादुर ने
दिनांक 8/01/2021 की
देर रात करीब 11:30 बजे अपनी ट्रक क्र.CG
04 JC 0399 को खड़ी किया था के
पश्चात् दिनांक 9/01/2021 को प्रातः करीब 8 बजे वहा पहुँच कर
देखा तो उक्त ट्रक गायब
थी । तब उक्त पीड़ित समरबहादुर
द्वारा उक्त ट्रक
की काफी खोज बिन
किया गया लेकिन उक्त ट्रक का कही पता नही चला | जिस पर उक्त पीड़ित समर
बहादुर ने पुलिस के
समक्ष उपस्थित हो शिकायत दर्ज करा पुलिस को
बताया कि उक्त ट्रक में करीब 25 टन
सरिया लोड था । उक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा अज्ञात
आरोपी के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर
उक्त अज्ञात
आरोपी की तलाश में जुट कर उक्त घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास
में लगे CCTV
कैमरो के फुटेज को भी खंगाला जा
रहा है।
0 comments:
Post a Comment