Your Ad Here!

मकान के अंदर घुस महिला को ब्लेड मार किया घायल...आरोपी हुआ गिरफ्तार गया जेल

 मकान के अंदर घुस महिला को ब्लेड मार किया घायल...आरोपी हुआ गिरफ्तार गया जेल

 इन दिनों जिले मे हो रहे अपराधों पर सिकंजा कसने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार के अपराध क्र 21/21 धारा 452,324 भादवि के आरोपी आनंदराम पैकरा आ०राधे पैकरा निवासी हरदी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजवा दिया गया है |  उक्त प्रकरण इस प्रकार है कि दिनांक 09/01/2021  को प्रातः 06 बजे पीड़िता जो अपने घर में थी  उक्त दौरान आरोपी आनंदराम पैकरा उक्त पीड़िता  के  घर अंदर घुसकर उक्त पीड़िता के पुत्र के बारे में पूछे जाने पर उक्त पीड़िता द्वारा पता नहीं कहने पर  उक्त आरोपी द्वारा उक्त पीड़िता को ब्लेड से मारकर गंभीर चोट पहुंचा दिया था उक्त रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को तत्काल गिरफ्त में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर उक्त आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया तब उक्त आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड में लेकर उसे जेल भेजावा दिया गया |उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्र.आर. नरेन्द्र साहू एवं पेट्रोलिंग टीम की सराहनीय भूमिका रही है |
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment