Your Ad Here!

पहली बार पार्षद/पति का जन्मदिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया... वार्ड वासियों ने दी बधाई

पहली बार पार्षद/पति का जन्मदिवस बड़े धूम-धाम से मनाया गया... वार्ड वासियों ने दी बधाई 

कोरिया जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 मौहारपारा में पहली बार उक्त वार्ड की पार्षद ने अपने पति का बड़े  हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ जन्म दिवस मनाया गया उक्त पार्षद पति के  जन्मदिवस पर काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे | जानकारी के अनुसार जैसे ही उक्त वार्ड पार्षद द्वारा उक्त वार्ड क्रमांक 5  मौहारपारा में अपने पति के जन्मदिवस मनाने की सुचना उक्त वार्ड  वासियों को दिए जाने पर वार्डवासियो में ख़ुशी का ठिकाना न रहा वे काफी उत्साहित नजर आए कारण की उक्त वार्ड पार्षद के पति का बहुत ही कुशल व्यवहार  है तथा वे समस्त वार्ड वासियों  की हमेशा शुध लेते रहते  है एवं उनकी छोटी-बड़ी समस्याओ का निदान कराने तत्पर तैयार रहते है उक्त वजह से वह समस्त वार्ड वासियों के चहेते भी हो गये है | उक्त  जन्मदिवस पर वार्ड वासियों एवं अन्य पार्षदो व कार्यालय स्टाफ  के बीच केक काटकर पार्षद/पति का जन्म दिवस मनाया गया एवं समस्त उपस्थित लोगो के द्वारा उक्त वार्ड पार्षद/पति के उज्जवल भविष्य की कामना की गई |

  •  यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment