Your Ad Here!

किसानो के साथ छल कर रही प्रदेश सरकार के विरुद्ध बड़ा धरना प्रदर्शन करने...भाजपा मनेन्द्रगढ़ मंडल ने की बैठक

 किसानो के साथ छल कर रही प्रदेश सरकार के विरुद्ध बड़ा धरना प्रदर्शन करने...भाजपा मनेन्द्रगढ़ मंडल ने की बैठक

कोरिया जिला के खड़गवा में दिनांक 13/01/2021 एवं दिनांक 22/01/2021 को जिला मुख्यालय में होगा  बड़ा विरोध प्रदर्शन  कार्यकर्ताओ से एक जुट होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने  हेतु भाजपा  मनेंद्रगढ़ मण्डल द्वारा अपील  की गई है | उक्त विरोध प्रदर्शन प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर मण्डल की बैठक आहूत कि गई | उक्त बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल केशरवानी ,राहुल सिंह, अनुपमा निशी, धर्मेंद्र पटवामण्डल प्रभारी , वीरेंद्र राणा, जे.के. सिंह, संजय गुप्ता, विवेक अग्रवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकुर जैन , आशीष मजूमदार , सुरेंद्र सिन्धवानी, प्रमोद बंसल, दिलीप नायर, संजय सिन्धवानी, जसवंत सिंह, संजय पाण्डेय , गोपाल बुनकर, किशन देव शाह, कमल वैश्य,माहेश्वरी सिंह, प्रतिमा पटवा, सहित अन्य कार्यकर्तागण भी  उपस्थित थे | उक्त बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे छलावा को लेकर आगामी दिनांक 13/01/2021 जनवरी को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का प्रदर्शन कोरिया जिले  के खड़गवा में  होना है तथा 22/01/2021 जनवरी को जिला मुख्यालय में उक्त किसानों के समर्थन को लेकर बड़े आंदोलन की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए विचार- विमर्श  की गई |


  • विपिन खुरसेल चिरमिरी ब्लॉक रिपोर्टर
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment