किसानो के साथ छल कर रही प्रदेश सरकार के विरुद्ध बड़ा धरना प्रदर्शन करने...भाजपा मनेन्द्रगढ़ मंडल ने की बैठक
कोरिया जिला के खड़गवा में दिनांक 13/01/2021 एवं दिनांक 22/01/2021 को जिला मुख्यालय में होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन कार्यकर्ताओ से एक जुट होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भाजपा मनेंद्रगढ़ मण्डल द्वारा अपील की गई है | उक्त विरोध प्रदर्शन प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर मण्डल की बैठक आहूत कि गई | उक्त बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल केशरवानी ,राहुल सिंह, अनुपमा निशी, धर्मेंद्र पटवा, मण्डल प्रभारी , वीरेंद्र राणा, जे.के. सिंह, संजय गुप्ता, विवेक अग्रवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकुर जैन , आशीष मजूमदार , सुरेंद्र सिन्धवानी, प्रमोद बंसल, दिलीप नायर, संजय सिन्धवानी, जसवंत सिंह, संजय पाण्डेय , गोपाल बुनकर, किशन देव शाह, कमल वैश्य, ,माहेश्वरी सिंह, प्रतिमा पटवा, सहित अन्य कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे | उक्त बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे छलावा को लेकर आगामी दिनांक 13/01/2021 जनवरी को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा का प्रदर्शन कोरिया जिले के खड़गवा में होना है तथा 22/01/2021 जनवरी को जिला मुख्यालय में उक्त किसानों के समर्थन को लेकर बड़े आंदोलन की रूप रेखा पर चर्चा करते हुए विचार- विमर्श की गई |
- विपिन खुरसेल चिरमिरी ब्लॉक रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment