युवती को शादी का झांसा दे वर्ष 2019 से करते आ रहा था बलात्कार...शादी से किया इंकार आरोपी हुआ गिरफ्तार
Home / BILASPUR /
police
/ युवती को शादी का झांसा दे वर्ष 2019 से करते आ रहा था बलात्कार...शादी से किया इंकार आरोपी हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर जिला के बिल्हा थाना
क्षेत्र में हुए
दैहिक शोषण का एक मामला प्रकाश में आया है
जहां एक पीड़िता थाने में शिकायत
दर्ज कराते हुए बताई की उक्त पीड़िता के ग्राम पेंडरवा का निवासी मोहित
मरावी पिता
गंगू मरावी
उम्र करीब25 वर्ष
के द्वारा उक्त पीड़िता को शादी का झांसा देकर
वर्ष 2019 से लगातार
उसका
दैहिक शोषण करते आ रहा था, जब उक्त पीड़िता द्वारा उस पर शादी का दबाव बनाये
जाने पर उक्त मोहित मरावी जो गुस्से में आकर शादी करने से इंकार कर उक्त पीड़िता के साथ मारपीट किया उक्त वजह से तंग
आकर उक्त मोहित मरावी के विरुद्ध थाने
में
शिकायत दर्ज
कराई, तब पुलिस ने उक्त पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उक्त आरोपी मोहित मरावी के विरुद्ध
पुलिस ने धारा 376 (2) (एन), 323 के तहत
अपराध
पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण की विवेचना करते हुए पुलिस
द्वारा उक्त आरोपी मोहित मरावी को तखतपुर
से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया
गया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment