तेज रफ़्तार बस की चपेट में आ जाने से मोटरसायकल सवार हुआ घायल
... पंहुचा अस्पताल, पुलिस कर रही जाँच
राजधानी रायपुर में जबरदस्त हुए सड़क दुर्घटना का मामला सामने
आया है जहां रायपुर सिटी के शारदा चौक पर पायल
ट्रेवल्स की बस के चपेट में आ
जाने से मोटरसायकल सवार युवक को गंभीर चोटे आई है
उक्त सड़क दुर्घटना में घायल मोटरसायकल सवार युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही
है। जानकारी के अनुसार आज दिनांक 11/01/2021 को प्रातः इलाहाबाद से दुर्ग को जा रही उक्त पायल ट्रेवल्स की बस ने शारदा चौक पार
करते समय एक मोटरसायकल सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया उक्त वजह से
मोटरसायकल सवार युवक जो गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो द्वारा गोलबाजार थाना पुलिस के सहयोग से तत्काल उक्त मोटरसायकल सवार युवक को उपचार हेतु मेकाहारा हॉस्पिटल भेजवा दिया | के पश्चात् उक्त पायल ट्रेवल्स के बस चालक ने अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में गोलबाज़ार
थाना पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उक्त दौरान पायल ट्रेवेल्स बस में केवल 3 लोग ही बैठे थे तथा उक्त बस का चालक
मुनेश तिवारी बस चला रहा था। वही उक्त बस का दुसरा चालक सो रहा था। व उक्त बस का एक हेल्पर जो उक्त बस के चालक के साथ बैठा था। उक्त मोटरसायकल सवार आहत हुए युवक की पहचान करने हेतु पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment