गर्लफ्रेंड के चलते पुरानी रंजिश को ले किया युवक पर चाकू से वार...आरोपी फरार,पुलिस कर रही तलाश
राजधानी रायपुर शहर के
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र कुशालपुर का एक मामला सामने आया है | जहां पर स्थित दीपक किराना
स्टोर के समीप दिनांक 10/01/2021 को देर रात में चाकू से हमला कर एक
युवक को घायल कर दिया गया था | जानकारी के
अनुसार उक्त घटना पुरानी दुश्मनी के चलते की गई है | उक्त चाकू के प्रहार से एक
युवक संजय सोनकर उम्र करीब 20 वर्ष
जो गंभीर
रूप से घायल हो गया है उक्त
संबंध में बताया जा रहा है की गर्लफ्रैंड के कारण ही पुरानी
दुश्मनी के
चलते ही उक्त आरोपी
शिवा उर्फ पिंटू यादव ने संजय सोनकर को चाकू से मार गंभीर
रूप से उसे घायल कर उक्त घटना को अंजाम
देने के पश्चात् उक्त शिवा उर्फ़ पिंटू यादव फरार हो गया
उक्त आरोपी की पुरानी
बस्ती थाना क्षेत्र की पुलिस
द्वारा बड़ी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment