कोरिया जिला के करहीपारा पराडोल थाना झगराखाण्ड निवासी प्रार्थी द्वारा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री को दिनांक 4/1/2021 को रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर उसे कही भगा कर ले गया है | उक्त रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लेते ही उक्त दौरान पता चला कि आरोपी रोनू जो उक्त नाबालिग लड़की को अपहृत कर दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से तथा दुर्ग से महाराष्ट्र की की ओर ले गया है। उक्त संबंध में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर उक्त आरोपी रोनू उक्त नाबालिग लड़की के साथ भुसावल रेलवे स्टेशन में घूम रहा है | उक्त मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना प्रभारी आर.पी.एफ भुसावल महाराष्ट्र के द्वारा उक्त अपहृत नाबालिग लड़की की जानकारी को साझा करने पर एवं पूर्व में गठित थाना झगराखाण्ड की टीम जो लगातार उक्त अपहृता नाबालिग लड़की एवं उक्त संदेही व्यक्ति का पीछा कर रहे थे को पीड़िता तथा आरोपी की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल भुसावल रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र पहुंचकर उक्त अपहृत नाबालिग लड़की एवं आरोपी रोनू आ० - मुन्नालाल हरिजन निवासी बंजी थाना झगराखाण्ड के कब्जे से बरामद कर थाना झगराखाण्ड लाया गया । एवं पूछताछ करने पर उक्त नाबालिक लड़की ने बताया की रोनू नाम का लड़का जो उससे शादी करूंगा कह उसे अपने झांसे में लेकर उसके साथ पिछले 4 वर्षों से लगातार गलत काम (बलात्कार) करते आ रहा है। तथा उक्त आरोपी रोनू यह जानते हुए भी उक्त लड़की नाबालिग है उसे दिनांक 4/ 1/2021 को शादी का झांसा देकर जबरन घर से भगा कर अपने साथ भुसावल ले गया था। उक्त पीड़िता नाबालिग लड़की के कथन पर उक्त प्रकरण में धारा 366 , 376, (2) (ढ) 34 ता.हि एवं 4, 6 पक्सो एक्ट जोड़ कर उक्त आरोपी रोनू के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना एवं सबूत पाए जाने से दिनांक 8 /1/2021 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी, विजय सिंह प्र.आ., संदीप बागीस, किशन चौहान ,आ. सजय पाण्डेय , दिनेश साहू, अनिल जांगड़े , ललित यादव, महिला आ. प्रतिमा तिर्की , सैनिक उमा शंकर की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment