नींद का आनंद लेना 2 ट्रक चालको को पड़ा बड़ा महंगा ... 400 लीटर डीजल ले उड़े चोर ,वन अमले ने दर्ज करायी रिपोर्ट
कोरिया जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत नगर से फॉरेस्ट बेरियर के पास से दो सरकारी ट्रक जो जशपुर जिला से कोरिया मनेंद्रगढ़ वन
मंडल में जलाऊ लकड़ी लेने को आ
रही थी। तथा रात्रि कालीन करीब 2:00 बजे के दरमियान उक्त ट्रकों के चालक वही पर उक्त ट्रकों को खड़ी कर सो गए। जब प्रातः उक्त ट्रक
चालको की नींद खुली तो उनकी आँखे फटी की फटी रह गई कारण की उक्त दोनों
ट्रकों के डीजल की टंकी
खुली हुई थी | एवं उक्त
डीजल की टंकी से सारा तेल गायब हो चूका था | के पश्चात् उक्त चोरी हुए डीजल की प्राथमिकी
सूचना अज्ञात चोरों के विरुद्ध चरचा
थाना में लिखित शिकायत वन विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया है। उक्त शिकायत
आवेदन में करीब 400 लीटर
डीजल चोरी
हुआ। दर्ज करायी गई है |
0 comments:
Post a Comment