तेज रफ़्तार अनियंत्रित वाहन के चपेट में आ जाने से ...एक व्यक्ति की हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल
बलोदाबाजार के लंबर से सरसींवा की ओर जा रही एक बुलेरो वाहन जो अनियंत्रित
होकर उक्त बुलेरो द्वारा आज प्रातः 2 व्यक्तियों को अपने चपेट में लेकर उक्त दोनों व्यक्तियों
को गंभीर रूप से घायल कर दिया । उक्त घटना में घायल हुए उक्त दोनों व्यक्तियों के उपचार
के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों
के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति ठेले के पास खड़े थे | उक्त दौरान अनियंत्रित बुलेरो वाहन ने उक्त दोनों को
अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से उक्त दोनों व्यक्तियों को घायल कर दिया । उक्त
दोनों व्यक्तियों में से जेठू राम सारथी का उपचार के दौरान मौत हो गयी। तथा नवधा
पटेल की हालत बड़ी गंभीर बताई जा रही है। उक्त घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज करा
दी गई है। एवं उक्त आरोपी बुलेरो वाहन चालक विक्की चौरसिया जो उक्त घटना को अंजाम
देकर फरार हो गया है।
0 comments:
Post a Comment