शादी-सुदा
2 बच्चो के पिता ने खुद को अविवाहित बता युवती को शादी का झांसा दे...किया
दुष्कर्म,शिकायत दर्ज
राजधानी
रायपुर का एक मामला प्रकाश में आया है | जहां विवाहित होकर खुद को अविवाहित बता
अपने झांसे में लेकर युवती से शारीरिक संबंध बनाये जाने पर युवती ने कराई शिकायत
दर्ज बताया जा रहा है कि उक्त युवक द्वारा उक्त युवती को पहले शादी करने का
प्रलोभन देकर उक्त युवती से बनाया शारीरिक
संबंध के पश्चात् उक्त युवती ने उक्त युवक से शादी करने को कही तो उक्त युवक ने
शादी करने से साफ़ मना कर दिया | और पुलिस में रिपोर्ट करने पर उक्त युवती को जान
से मारने की धमकी भी दिया | उक्त वजह से तंग आकर उक्त युवती द्वारा पुलिस में उक्त
बात की शिकायत दर्ज करा दी गई है | उक्त मामले के संबंध में मिली
जानकारी के अनुसार उक्त, मामला
महिला थाने में जीरो पर कायम हुआ | उक्त.घटना
डीडी नगर थाना क्षेत्र का होने की वजह से उक्त प्रकरण को डीडी नगर पुलिस द्वारा नंबरी
अपराध दर्ज किया गया है. | वही पुलिस ने बताया कि उक्त 27 वर्षीय युवती जो राजधानी रायपुर
में पढ़ाई कर ट्रेनिंग कर रही है | जहां उक्त आरोपी विनोद जांगड़े उम्र करीब 28 वर्ष जो अमलेश्वर का निवासी है.|
तथा उक्त आरोपी के दो बच्चे भी हैं उक्त युवती से उसकी मुलाकात फिटनेस जिम में हुई
थी |
0 comments:
Post a Comment