आपसी विवाद के चलते सीआरपीएफ के जवान ने अपने दो साथियों सहित खुद पर चलायी गोली...एक जवान की मौत,दो की हालत नाजुक
बस्तर जिले का सनसनीखेज मामला सामने आया है |जहां सेड़वा सीआरपीएफ कैंप के एक जवान ने अपने दो साथियों को गोली मारने के बाद स्वंय को गोली मार लिया, उक्त घटना में एक जवान की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई, वही दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये । उक्त घायल हुए दोनों जवानो को उपचार हेतु हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया है। उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ 241 बटालियन के एक जवान द्वारा आपसी विवाद के चलते उक्त जवान ने अपने जवान साथियों पर सीधे गोली चला दिया | एवं स्वंय को भी गोली मार लिया उक्त घटना में जवान प्रमोद कुमार सोरी की मौके पर ही मौत हो गई तथा उक्त गोली चलाने वाले जवान गिरीश कुमार तथा संतोष वाचम दोनों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है उक्त मृतक जवान व दोनों घायल जवान जो बस्तरिया बटालियन के हैं |
0 comments:
Post a Comment