Your Ad Here!

अवैध देशी शराब सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार...18 पाव देशी शराब कीमत 1620 रूपये जप्त

अवैध देशी शराब सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार...18 पाव देशी शराब कीमत 1620 रूपये जप्त

बलौदाबाजार के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे | उक्त निर्देश के परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में धर पकड छापामार कार्यवाही हेतु थाना स्टाप व मुखबीर को भी निर्देश दिये गये थे | के पश्चात् मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि श्याम रतन बांधे उर्फ राजाराम पिता स्वउदेराम उम्र करीब 45  वर्ष निवासी बोरतरा थाना भाटापारा को रंगे हाथ पकड़कर उक्त आरोपी के पास से एक पीले रंग का प्लास्टिक का थैला निकलवा कर गवाहों के समक्ष उक्त थैले में रखे गये शराब को  बाहर निकलवाकर गिनती करा उक्त आरोपी के कब्जे से 18 पाव कुल 3.240 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जिसकी कीमत 1620 रूपये को जब्त कर उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपी को समय सदर पर गिरफ्तार कर मुचलका जमानत पर रिहा किया गया। उक्त सम्पुर्ण कार्यवाही में प्र.आर. विनोद बांधे ,आर.द्वारिका साहू, गौरी शंकर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही ।इस प्रकार पुलिस द्वारा एक के बाद एक किये जा रहे कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में बड़ी हलचल मची हुई है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment