Your Ad Here!

जलती लकड़ी से मार कर उतारा पत्नी को मौत के घाट...आरोपी हुआ गिरफ्तार,पटना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

जलती लकड़ी से मार कर उतारा पत्नी को मौत के घाट...आरोपी हुआ गिरफ्तार,पटना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कोरिया जिला के थाना पटना क्षेत्र का सनसनीखेज मामला  सामने आया है जहां दिनांक 26/1/2021 को पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सरपंच मुरमा द्वारा मोबाइल फोन से स.उ.नि ओ. पी. दुबे  को सूचना दी गई कि ग्राम मुरमा निवासी जीवन सिंह गोड़ ने अपनी पत्नी देव कुंवर को मारपीट कर उसकी हत्या कर दिया है। उक्त सूचना पाते ही उक्त घटना की तस्दीक करने हेतु ग्राम मुरमा जाकर तस्दीक करने पर उक्त मृतिका देव कुंवर का शव उक्त मृतिका के मकान में पाया गया उक्त शव पर चोट के कई निशान दिखाई  दे रहे थे। तथा उक्त मृतिका के भाई रामू सिंह से उक्त घटना के संबंध में तस्दीक करने पर स.उ.नि ओ .पी दुबे को मौके पर बिना नंबरी अपराध की सूचना प्रार्थी रामू सिंह पिता जगदेव सिंह द्वारा दिया गया कि दिनांक 26 /1/2021 को रात करीब 2:00 बजे जीवन सिंह शराब मांगने की बात को लेकर अपनी पत्नी देवकुंवर से विवाद कर रहा था। तथा भोर करीब 4:00 बजे चूल्हे में जल रही लकड़ी का टुकड़ा( लिट्टठी) से वह अपनी पत्नी देव कुंवर के मुंह, पैर, तथा गुप्तांग मैं मारपीट किया उक्त वजह से करीब दोपहर 2:00 बजे देव कुंवर की मौत हो गई। उक्त घटना की मौके पर दी गई बिना नंबरी प्रथम सूचना पर देहाती नालसी कायम कर बिना नंबरी देहाती नालसी स.उ.नि ओ पी दुबे के द्वारा थाना लाकर पेश करने पर बिना नंबरी अपराध क्रमांक 22/ 2021 धारा 302 भा.द.वि कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया। व मर्ग क्रमांक 9/ 2021 धारा 174 जा फौ की डायरी अपराध क्रमांक 22/ 21 धारा 302 ता.हि से संबंधित होने पर मर्ग डायरी अपराध सदर की डायरी में संलग्न कर उक्त प्रकरण की विवेचना पंचनामा कार्यवाही करने उक्त घटनास्थल पहुंच कर प्रार्थी गवाहन के कथन घटनास्थल का निरीक्षण तथा शव निरीक्षण पंचनामा कार्यवाही किया जाकर उक्त पंचों की राय से उक्त आरोपी जीवन सिंह गोड़  के द्वारा अपनी पत्नी देव कुंवर से शराब मांगने की बात को लेकर विवाद कर अपनी पत्नी से मार पीट कर उसकी हत्या करना पाया गया। के पश्चात् उक्त आरोपी जीवन सिंह गोंड की पतासाजी करने पर उक्त आरोपी ग्राम मुरमा मे मिला | जिसे पकड़कर आज दिनांक 27/1 /2021 को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गवाहों के समक्ष दिए गए मेमोरेंडम कथन में अपनी पत्नि देव कुंवर को चूल्हे में जल रही लकड़ी( लूट्ठी) से मारपीट कर जलती हुई उक्त लूटठी उसके गुप्तांग में डाल कर मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। उक्त मारपीट में उपयोग की गई जलती हुई लकड़ी की लूटठी को रसोई घर में रखना बताया के पश्चात् मेमोरेंडम कथन के अनुसार अपने घर के रसोई कमरे से निकालकर घटना में प्रयुक्त उक्त अंधजलि लकड़ी के टुकड़े को बरामद कराया |जिसे जब्ती पत्रक पुलिस द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में लिया गया अब तक की विवेचना कार्यवाही में उक्त आरोपी जीवन सिंह गोड़ द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से उक्त आरोपी के अनुसार गिरफ्तारी पत्रक गिरफ्तारी की सूचना उक्त आरोपी के परिजनों को दिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी संदीप सिंह , स.उ.नि ओम प्रकाश दुबे, स.उ.नि लवंग सिंह, आरक्षक हाफिज कुरैशी, आरक्षक अंबुज सिंह की सराहनीय भूमिका रही |

  •  यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment