Your Ad Here!

धान खरीदी में अनियमितता को लेकर किसानों ने बड़ा विरोध... प्रगट कर किया जंगी प्रदर्शन

धान खरीदी में अनियमितता को लेकर किसानों ने बड़ा विरोध... प्रगट कर किया जंगी प्रदर्शन

गरियाबंद का मामला जहा धान खरीदी में किये जा रहे अनियमितता को लेकर किसानों ने असंतोष जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया । इसके अतिरिक्त उक्त किसानों ने बड़ा विरोध करते हुए 45 किलोमीटर लंबी पदयात्रा भी निकाली गई । वही नागबेल के 150 किसान पदयात्रा कर गरियाबंद कलेक्ट्रेट पहुंच कर  उक्त प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा धान नहीं बेच पाने का आरोप भी लगाया जा रहा था । उक्त किसानों ने पटवारी पर गिरदावरी में गलतियां करने का आरोप भी लगाते हुए । उक्त किसानों ने कलेक्ट्रेट के आगे भूमि पर बैठ कर बड़ा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया ।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment