Your Ad Here!

बीमार पिता की देख-रेख हेतु रखी गई महिला ने...पार किये सोने-चाँदी के जेवर,पुलिस कर रही जाँच

 बीमार पिता की देख-रेख हेतु रखी गई महिला ने...पार किये सोने-चाँदी के जेवर,पुलिस कर रही जाँच

राजधानी रायपुर  के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने का एक मामला सामने आया है | उक्त मामला इस प्रकार है की एक मकान की देखरेख करने हेतु रखी गई महिला ने ही उक्त मकान में रखे सोने- चांदी के जेवर को उड़ा ले गई जानकारी के अनुसार उक्त मामला चौबे कालोनी निवासी विमल कुमार जैन के घर का है। जहां उक्त विमल कुमार जैन के बीमार पिता की देखरेख करने हेतु रखी गई उक्त महिला ने ही उक्त मकान के अलमारी में रखे गये सोने की चेन सहित चांदी के झुमके की चोरी कर ली गई है उक्त मामले के संबंध में सरस्वती नगर थाना प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त विमल कुमार जैन के मकान मे उसके बीमार पिता की देख-रेख करने हेतु रखी गई उक्त महिला पर संदेह होने से उक्त महिला का नाम आरोपी के रूप में दिये जाने पर उक्त मामले की विवेचना पुलिस कर रही है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment