घातक वार कर सोते हुए सहायक आरक्षक को उतारा मौत के घाट...मचा हडकंप फैली सनसनी
बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त जांगला थाना क्षेत्र के एक निलंबित सहायक आरक्षक की निर्मम हत्या कर दिए जाने से उक्त क्षेत्र में चारों तरफ सनसनी फ़ैल गई है। उक्त मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने जानकारी देकर बताया की उक्त निलंबित सहायक आरक्षक सोनाराम कुंजाम जो अपने घर में सो रहा था, उक्त दौरान अज्ञात हमलावरों ने उक्त सोनाराम कुंजाम पर घातक हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया । पुलिस द्वारा उक्त मृतक निलंबित सहायक आरक्षक सोनाराम कुंजाम के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है | के पश्चात् पुलिस द्वारा उक्त हत्या की विवेचना की जा रही है | प्रथम दृष्टया में उक्त हत्या आपसी दुश्मनी का प्रतीत हो रहा है | तथा उक्त मामले का खुलासा अभी नही हुआ है |
0 comments:
Post a Comment